कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट के नए कोच चंद्रिका हथुरासिंघे को टीम के दौरे पर चयनकर्ता की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी दी ताकि टीम चयन में उन्हें ज्यादा महत्व मिले। श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष थिलंगा सुमतिपाला ने आज यहां कहा, जब टीम दौरे पर होगी तो वह (हथुरासिंघे) टीम में शामिल होने...