गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Our fast attack is challenging for any team: West Indies assistant coach Estwick
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 जून 2020 (15:58 IST)

हमारा तेज आक्रमण किसी भी टीम के लिए चुनौतीपूर्ण : वेस्टइंडीज के सहायक कोच एस्टविक

हमारा तेज आक्रमण किसी भी टीम के लिए चुनौतीपूर्ण : वेस्टइंडीज के सहायक कोच एस्टविक - Our fast attack is challenging for any team: West Indies assistant coach Estwick
लंदन। वेस्टइंडीज के सहायक कोच रोडी एस्टविक का मानना है कि उनका तेज आक्रमण किसी भी टीम को चुनौती दे सकता है और अतीत के मशहूर कैरेबियाई तेज गेंदबाजों की तरह खतरनाक साबित हो सकता है। 
 
उन्होंने कहा कि टीम ने फिटनेस पर काफी मेहनत की है जो सत्तर और अस्सी के दशक के वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों की सफलता का राज था। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा तेज गेंदबाजों को अपनी पहचान खुद बनानी होगी। उन्होंने कहा, ‘हमें अच्छे तेज गेंदबाज मिल रहे हैं। हमने फिटनेस पर काफी मेहनत की है जो बहुत जरूरी है। अस्सी के दशक के हमारे तेज गेंदबाज काफी फिट थे।’ 
 
वेस्टइंडीज के पास इस समय केमार रोच, शेनॉन गैब्रियल, अलजारी जोसफ और कप्तान जेसन होल्डर जैसे तेज गेंदबाज है। वेस्टइंडीज को आठ जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की श्रृंखला खेलनी है। कोरोना महामारी के कारण मार्चमें क्रिकेट बंद होने के बाद से इस श्रृंखला के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट फिर शुरू होगा। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
अमेरिकी टेनिस संघ सरकार से सहमति मिलने पर यूएस ओपन करने पर तैयार