'LGBTQ+ को एंट्री न देना है सिर्फ एक अफवाह', कोहली के रेस्टोरेंट ने दिया यह बयान
नई दिल्ली: टी-20 विश्व कप 2021 के बाद खुद को तरोताजा करने के लिए वर्तमान में रेस्ट पर चल रहे भारतीय वनडे एवं टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एक अनपेक्षित विवाद को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए थे। हालांकि उनकी होटल चेन ने आज इस पर एक बयान जारी कर पूरे मामले को खत्म करने का प्रयास किया है।
दरअसल कोहली के स्वामित्व वाली रेस्टोरेंट चेन ‘One 8 Commune’ पर आरोप था कि वह अपने रेस्टोरेंट में समलैंगिकों को एंट्री नहीं दे रहा है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद हो रहा थी। सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक ‘One 8 Commune’ रेस्टोरेंट में समलैंगिकों को एंट्री नहीं दी जा रही है। समलैंगिक पुरुषों को तो साफ इंकार किया जा रहा है, जबकि ट्रांसवुमेन यानी समलैंगिक महिलाओं के पहनावे को देखकर उन्हें रेस्टोरेंट में आने की अनुमति दी जा रही है।
इस मामले में विवाद को बढ़ते देखते हुए कंपनी ने सफाई दी है। ‘One 8 Commune’’ ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “ हम बिना किसी भेदभाव के सबका स्वागत और सम्मान करते हैं। जैसा कि हमारा नाम है हम सभी समुदाय की सेवा में हमेशा आगे हैं। इंडस्ट्री के चलन और सरकारी नियमों के अनुरूप, हमारे यहां पर स्टैग एंट्री यानी अकेले आदमी के प्रवेश पर रोक है। इसका मतलब ये नहीं है कि हम किसी भी समुदाय के खिलाफ हैं, लेकिन फिर भी अगर अनजाने में कोई घटना हुई है या फिर कोई गलतफहमी हुई है तो हम चाहते हैं कि वह व्यक्ति हमसे मिलें, ताकि हम इस विवाद को उचित तरीके से हल कर सकें। ग्राहक हमारी प्राथमिकता हैं और उनके साथ मजबूत और लंबे संबंध बनाना हमारी प्रणाली का हिस्सा है। ”