मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Nathan Lyon breaks Anil Kumbles record for most wickets in indore test
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 मार्च 2023 (13:41 IST)

India vs Australia Indore Test : इंदौर टेस्ट में नाथन लियोन ने भारत के खिलाफ रचा इतिहास, तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड

India vs Australia Indore Test : इंदौर टेस्ट में नाथन लियोन ने भारत के खिलाफ रचा इतिहास, तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड - Nathan Lyon breaks Anil Kumbles record for most wickets in indore test
इंदौर। India vs Australia Indore Test : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने भारतीय टीम के खिलाफ अपना 9वां 5 विकेट हॉल पूरा किया। पहले दो मैच जीतकर भारतीय टीम ने इस ट्रॉफी को रिटेन कर लिया है, अब भारत की नज़र आखिरी दो मैचों में से एक मैच जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करने पर है।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला तो किया था लेकिन यह भारतीय खेमे के पक्ष में जाता दिखाई नहीं दे रहा है। अपनी पहली पारी में भारत 109 के स्कोर पर ही सिमट कर रह गया। दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की पारी 197 के स्कोर पर खत्म की।

मैच के दूसरे दिन के तीसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा था, ऑस्ट्रेलिया को ड्राइविंग सीट पर लाने का काम किया ऑस्ट्रेलियाई अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने। उन्होंने आज भारत के खिलाफ 8 विकेट लेकर अपने टेस्ट करियर का 23वा 5 विकेट हॉल पूरा किया।
भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर यह उनका 9वां पांच विकेट हॉल है। 88 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद नाथन ने भारतीय पारी में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और बाद में रवींद्र जडेजा, केएस भरत और रविचंद्रन अश्विन के विकेट लेकर भारतीय टीम पर दबाव बनाए रखा।

अपना अर्द्धशतक पूरा कर भारतीय टीम को उम्मीद दी चेतेश्वर पुजारा ने लेकिन वे भी नाथन लियोन की गेंदबाजी का शिकार हुए। उमेश यादव भी नाथन लियोन के खिलाफ अपना बल्ला चला नहीं पाए और शून्य पर पैवेलियन वापस लौट गए।

उमेश यादव के इस विकेट के साथ अनिल कुंबले को पीछे छोड़ नाथन लियोन भारत के खिलाफ टेस्ट में अपना 112वां विकेट पूरा किया। अनिल कुंबले ने 38 परियों में 111 विकेट लिए थे, वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बनने के लिए लियोन को 46 पारी लगी।

इस मैच में नाथन लियोन टीम इंडिया के खिलाफ अपने 11 विकेट पुरे कर चुके हैं। तीन विकेट उन्होंने इंडिया की पहली पारी में लिए थे। दूसरी पारी में 8 विकेट चटकाकर उन्होंने लगभग यह मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम कर दिया है। दूसरे दिन के खत्म होने के साथ भारत ने 163 का स्कोर खड़ा कर 75 रनों की बढ़त प्राप्त कर ली है।

ऑस्ट्रेलिया अब इस मैच को जल्द से जल्द खत्म कर चौथे मैच को जीतने की तैयारी में लगना चाहेगी, वहीं भारतीय टीम की नजर इस सीरीज को 3-1 से जीत कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करने पर रहेगी। 
भारत में विदेशी टीम के गेंदबाज के रिकॉर्ड्‍स पर एक नजर- 
10/119 एजाज पटेल मुंबई WS 2021/22
8/50 नाथन लियोन बेंगलुरु 2016/17
8/64 लांस क्लूजनर कोलकाता 1996/97
8/64 नाथन लियोन इंदौर 2022/23* (कृति शर्मा Edited By : Sudhir Sharma)
ये भी पढ़ें
इंदौर में कंगारूओं ने की वापसी, भारत को तीसरे टेस्ट में 9 विकेटों से दी मात