• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. KL Rahul Dropped As Test Vice-captain? BCCI Drops Hint In Its Latest Squad Announcement
Written By
Last Modified: रविवार, 19 फ़रवरी 2023 (20:40 IST)

IND vs AUS : आखिरी 2 टेस्ट के लिए खराब फॉर्म में चल रहे राहुल टीम में बरकरार, उनादकट की वन-डे टीम में वापसी

IND vs AUS : आखिरी 2 टेस्ट के लिए खराब फॉर्म में चल रहे राहुल टीम में बरकरार, उनादकट की वन-डे टीम में वापसी - KL Rahul Dropped As Test Vice-captain? BCCI Drops Hint In Its Latest Squad Announcement
नई दिल्ली। भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने रविवार को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉ फी के आखिरी दो मैचों के लिए टेस्ट टीम में अपना स्थान बरकरार रखा। भारतीय चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में 6 विकेट की जीत के बाद टीम में कोई बदलाव नहीं किया।
 
शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को अंतिम एकादश में जगह नहीं दी जा रही है जबकि राहुल ने अभी तक सीरीज में 20, 17 और एक रन का स्कोर बनाया है। इस सलामी बल्लेबाज की खराब फॉर्म पिछले साल बांग्लादेश में शुरू हुई थी जब उन्होंने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम की अगुआई की थी।
 
दिलचस्प बात यह है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए उप कप्तान चुना गया था लेकिन अंतिम दो मैचों के लिए रोहित शर्मा के साथ कोई उप कप्तान नहीं बनाया गया है। तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में और चौथा 9 मार्च से अहमदाबाद में शुरू होगा।
 
चयन समिति के प्रमुख चेतन शर्मा के जाने के बाद चार चयनकर्ताओं ने टेस्ट टीम चुनने के अलावा 17 मार्च से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे तीन वन-डे के लिए भी टीम चुनी है।
 
बायें हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट बचे हुए दो टेस्ट के लिए टीम में वापस जुड़ गए हैं। वे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा थे लेकिन बंगाल के खिलाफ रणजी ट्राफी फाइनल में सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए उन्हें ‘रिलीज’ किया गया था।
 
रणजी ट्रॉफी में खिताब दिलाने वाले सौराष्ट्र के कप्तान उनादकट ने सीमित ओवरों की सीरीज के लिए वन-डे टीम में भी वापसी की है जो टेस्ट सीरीज के बाद खेली जाएगी। उन्होंने अंतिम वन-डे 2013 में खेला था लेकिन चयनकर्ताओं ने इस अनुभवी गेंदबाज पर भरोसा जताया है जिससे देश में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की कमी का भी अंदाजा हो जाता है।
 
युवा अर्शदीप सिंह को हाल में वनडे में आजमाया गया था लेकिन वह आस्ट्रेलिया श्रृंखला के लिये टीम में जगह नहीं बना सके।
 
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण सितंबर 2022 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हैं। वह टी20 विश्व कप, बांग्लादेश दौरे, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में नहीं खेले थे और आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे टीम का भी हिस्सा नहीं हैं। उनके 31 मार्च से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिये वापसी की संभावना है।
 
बीसीसीआई (भारतीय किकेट बोर्ड) की विज्ञप्ति में कहा गया कि रोहित पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण पहले वनडे के लिये उपलब्ध नहीं होंगे और उनकी अनुपस्थिति में हार्दिक पंड्या मैच में टीम की अगुआई करेंगे।
 
जहां तक खराब फॉर्म में चल रहे राहुल का संबंध है तो मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि टीम प्रबंधन उन्हें पर्याप्त मौके देना चाहेगा। कोटला में रविवार को जीत दर्ज करने के बाद कप्तान रोहित ने भी आलोचनाओं में घिरे राहुल का समर्थन किया।
 
न्यूजीलैंड के खिलाफ चुनी गयी अंतिम वनडे टीम में से शाहबाज अहमद और केएस भरत को उम्मीद के अनुसार बाहर किया गया। बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार 50 ओवर की टीम के लिए ईशान किशन मुख्य विकेटकीपर हैं, राहुल नहीं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट के लिये भारतीय टीम इस प्रकार है-
 
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव और जयदेव उनादकट। आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वनडे टीम इस प्रकार है।
 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शारदुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।  भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
0-2 से पिछड़ने के बाद कप्तान कमिंस ने ही छोड़ा कंगारूओं का साथ, उड़ान भरेंगे ऑस्ट्रेलिया के लिए