मोईन अली के 53 गेंदों पर तूफानी शतक से जीता इंग्लैंड
बिस्टल। 'मैन आफ द मैच' मोईनअली के 53 गेंदों पर ठोंके तूफानी शतक (102) और जो रूट (84) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने तीसरे एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को 124 रन से पीटकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।
इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 369 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर मेहमान वेस्टइंडीज की टीम को 39.1 ओवर में 245 रन पर समेटकर 124 रन से मैच अपने नाम कर लिया।
मोईन ने 57 गेंदों में 102 रन की विस्फोटक पारी में सात चौके और आठ छक्के उड़ाए। उन्होंने मात्र 53 गेंदो में अपना शतक जड़ा जो कि इंग्लैंड की धरती पर वनडे में अब तक सबसे तेज शतक है।
मोईन के अलावा रूट ने 79 गेंदों पर 84 गेंदों में सात चौके और दो छक्के लगाए। इसके अलावा बेन स्टोक्स ने 73, एलेक्स हेल्स ने 36 और क्रिस वोक्स ने 34 रन का योगदान दिया।
वेस्टइंडीज की तरफ से मिगुएल कमिंस ने तीन, जैसन होल्डर ने दो और जेरोम टेलर, एश्ले नर्स तथा आर पावेल ने एक-एक विकेट हासिल किया।
इंग्लैंड से मिले 370 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ओपनर क्रिस गेल (78 गेंदों पर 94) की रन की तूफानी पारी के बावजूद 39.1 आेवर में 245 रन पर आलआउट हो गई। गेल ने 78 गेंदों पर 94 रन की विस्फोटक पारी में नौ चौके और छह छक्के ठोके।
इसके अलावा जैसन मोहम्मद ने 38, कप्तान जैसन होल्डर ने 34 और विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने 20 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से लियाम प्लेंकेट ने 52 रन पर पांच विकेट, आदिल राशिद ने 34 रन पर तीन विकेट और डेविड विली ने एक विकेट हासिल किया। (वार्ता)