रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli on Sachin Tendulkar record
Written By
Last Modified: कोलंबो। , सोमवार, 4 सितम्बर 2017 (13:28 IST)

सचिन को पीछे छोड़ने के लिए काफी मेहनत करनी होगी- विराट कोहली

सचिन को पीछे छोड़ने के लिए काफी मेहनत करनी होगी- विराट कोहली - Virat Kohli on Sachin Tendulkar record
रिकी पोंटिंग के 30 वनडे शतक की बराबरी को सम्मान की बात बताते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के विश्व रिकार्ड के करीब भी पहुंचने के लिए उन्होंने जीतोड़ मेहनत करनी होगी।
 
कोहली ने कहा, ‘महान सचिन तेंदुलकर अभी काफी आगे हैं। वहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी। मैं उसके बारे में सोच भी नहीं रहा। टीम के बारे में सोच रहा हूं। अगर मैं 90 पर नाबाद रहा और टीम जीत गई तो मेरे लिए वही काफी है।’
 
उन्होंने कहा, ‘रिकी पोंटिंग जैसे खिलाड़ी के बराबर पहुंचना सम्मान की बात है। आप इसका लक्ष्य लेकर नहीं खेलते लेकिन वह महान खिलाड़ी और बल्लेबाज है। इनकी उपलब्धियों का हम सभी सम्मान करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करता हूं। करियर के साथ ये सब चीजें भी होती रहती है। आप रिकार्ड के लिए नहीं खेलते लेकिन आकंड़ों को अनदेखा भी नहीं किया जा सकता।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
आईपीएल प्रसारण अधिकार 16 हजार 347 करोड़ में बिके