• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammed Shami Ranji Trophy
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 अक्टूबर 2017 (17:09 IST)

रणजी ट्रॉफी को लेकर शमी ने दिया यह बयान

रणजी ट्रॉफी को लेकर शमी ने दिया यह बयान - Mohammed Shami  Ranji Trophy
नई दिल्ली। कप्तान मनोज तिवारी की बंगाल की टीम कल यहां रणजी ट्रॉफी के लिए ग्रुप डी के शुरुआती दौर में सेना से भिड़ेगी जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी उसके लिए अहम खिलाड़ी होंगे। शमी को ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम टी-20 टीम से रिलीज कर दिया गया है और वे एयरफोर्स मैदान की पिच पर बंगाल के अहम खिलाड़ी साबित होंगे।
 
कप्तान तिवारी ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि शमी को अपनी टीम में रखना अच्छा है। यह बात तो है कि यह ऐसी पिच है जहां 20 विकेट लेने मुश्किल होंगे लेकिन शमी की काबिलियत वाले खिलाड़ी को टीम में देखकर आपको आत्मविश्वास मिलता है। 
 
शमी पिछले कुछ समय में काफी चोटों से भी जूझते रहे लेकिन तिवारी ने कहा कि ‘मैं बंगाल टीम का कप्तान हूं और अगर मुझे उसकी जरूरत चार स्पैल के लिए होगी तो उसे टीम के लिए गेंदबाजी करनी होगी। 
 
उन्होंने कहा कि रणजी ट्रॉफी गंभीर क्रिकेट है। हमने वर्षों से सुना है कि हममें जीतने की क्षमता है,  लेकिन इस बार अच्छा करना होगा। बंगाल की टीम को टेस्ट विशेषज्ञ रिद्धिमान साहा और भारत ए के सुदीप चटर्जी की भी सेवाएं मिलेंगी। श्रीवत्स गोस्वामी भारत ए टीम में शामिल हैं और अनुष्टुप मजूमदार को उनकी लेग ब्रेक के लिए टीम में रखा जाएगा।

प्रदीप्ता प्रमाणिक के रूप में उनके पास बाएं हाथ का एक ही स्पिनर है। टीम प्रबंधन को अभी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कनिष्क सेठ और दाएं हाथ के स्लिंगर सयान घोष के बीच फैसला करना है। सेना की टीम की अगुवाई सलामी बल्लेबाज नकुल वर्मा करेंगे और कागज पर उनकी टीम काफी कमजोर है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
फीफा विश्व कप में मजबूत शुरुआत के लिए उतरेंगे ब्लू कब्स