• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Brad Hog, Australia
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017 (18:54 IST)

46 साल के ब्रैड हॉग नहीं लेंगे संन्यास

46 साल के ब्रैड हॉग नहीं लेंगे संन्यास - Brad Hog, Australia
नई दिल्ली। ब्रैड हॉग फरवरी में 47 साल के हो जागे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के इस चाइनामैन गेंदबाज का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा का ख्याल भी उनके दिमाग में नहीं आया है।
 
हॉग को ऑस्ट्रेलिया के लिए एक और वापसी की उम्मीद लगी हुई है। वह इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीमित ओवरों की श्रृंखला में कमेंटरी कर रहे हैं और अगर उनके बाएं घुटने की सर्जरी नहीं हुई होती तो वह वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक और वापसी की तैयारियों में जुटे होते।
 
उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी उम्र के बारे में चिंतित नहीं हूं। मैं अब भी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से कभी अपने संन्यास की घोषणा करूंगा क्योंकि देश के लिए खेलना सम्मान की बात है और अगर मैं अच्छा कर रहा हूं तो मैं कभी भी इससे इनकार नहीं करूंगा।’ 
 
टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता ने कई क्रिकेटरों का करियर बढ़ा दिया है। हॉग भारत के आशीष नेहरा (38 साल) के साथ इसका उदाहरण हैं। नेहरा को सात अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है।
 
हॉग ने जब ऑस्ट्रेलिया के लिए 2014 में अंतिम मैच खेला था, तब वह 44 वर्ष के थे और उन्हें अब भी लगता है कि वह उच्च स्तर के क्रिकेट में अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं। वह बिग बैश लीग में नियमित तौर पर खेलते हैं और पिछले साल तो वह आईपीएल में भी खेले थे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
हिजाब को लेकर प्रतिबंधित ईरानी शतरंज खिलाड़ी अमेरिकी टीम में शामिल