रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Moeen Ali who came out of retirement too calls time on career
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 अगस्त 2023 (17:56 IST)

मोइन अली के संन्यास की खबर छुप सी गई, मजेदार अंदाज में कहा अब नहीं आउंगा वापस

The Ashes
स्टुअर्ट ब्रॉड के संन्यास की खबर में मोइन अली के संन्यास की खबर तो छुप ही गई जो इस एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम के लिए दुबारा संन्यास से बाहर आए थे।दिलचस्प बात यह रही कि पांचवे टेस्ट के अंतिम लम्हों में मोइन अली ने स्टुअर्ट ब्रॉड का साथ दिया और एक छोर से गेंदबाजी की। जब अंतिम दो विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड के खाते में गए तो दोनों ही संन्यासी मैदान से साथ साथ बाहर गए।

इस सीरीज में मोइन अली ने 4 मैचों में 25 की औसत और 65 की स्ट्राइक रेट से 20 चौके और 4 छक्कों की मदद से 180 रन बनाए और गेंदबाजी की अगर बात करें तो उन्होंने 3 मैचों में 10 अहम विकेट चटकाए। गौरतलब है कि बेन स्टोक्स के कहने पर ही मोइन अली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को छोड़कर टीम में वापस आए थे। इस बार उन्होंने कहा कि स्टोक्स का मैसेज आएगा तो डिलीट कर दूंगा।
इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने 2021 में भारत दौरे के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम ने उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा था।बेन स्टोक्स ने मोईन अली को वाट्सअप पर मैसेज किया था ( द एशेज) इस पर मोईन अली ने कहा था लोल , यानि कि लॉफ आउट लाउड, वह यह बेन स्टोक्स से यह मैसेज पाकर हंसने लगे थे।

उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ लार्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। मोईन ने एशेज से पहले तक 64 टेस्ट मैचों में 28.29 की औसत से 2914 रन बनाए थे जिसमें पांच शतक और 14 अर्धशतक शामिल थे। इसके अलावा उनके नाम पर 195 विकेट दर्ज थे।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान की टीम वाघा बॉर्डर से पहुंची भारत, क्रिकेट से पहले इस खेल में करनी होगी मेजबानी