सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mitchell Marsh, Ashton Turner, First ODI
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 जनवरी 2019 (15:19 IST)

मिशेल मार्श बीमार होने के कारण पहले वनडे से बाहर, टर्नर टीम में शामिल

Mitchell Marsh
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श बीमार होने के कारण भारत के खिलाफ पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पाएगे इसलिए घरेलू टीम ने अनकैप खिलाड़ी एशटन टर्नर को उनके कवर के तौर पर टीम में शामिल किया। 
 
 
मार्श ने पेट संबंधित समस्या के कारण पिछले दो दिन अस्पताल में बिताए। कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि मार्श भारत के खिलाफ शनिवार को यहां होने वाले पहले वनडे में नहीं खेलेंगे और एडिलेड में 15 जनवरी और मेलबर्न में 18 जनवरी को होने वाले आगामी दो मैचों से पहले उनकी स्थिति का जायजा लिया जाएगा। 
 
लैंगर ने कहा कि 25 साल के टर्नर बिग बैश लीग में अच्छी फार्म में हैं और उन्हें कवर के तौर पर टीम में शामिल किया जाएगा। उन्होंने 2017 में तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। 
 
ये भी पढ़ें
घरेलू ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच सीरीज 24 फरवरी से.....