• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket Series, Australia, BCCI
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 जनवरी 2019 (15:41 IST)

घरेलू ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच सीरीज 24 फरवरी से.....

Cricket Series
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घरेलू ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए गुरुवार को सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा कर दी जिसकी शुरुआत 24 फरवरी से होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज के बाद पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है।
 
 
दोनों टीमों के बीच ट्वंटी-20 मैच बेंग्लुरू और विशाखापत्तनम में खेले जाएंगे जबकि पांच वनडे हैदराबाद, नागपुर, रांची, मोहाली और दिल्ली में खेले जाएंगे। 
 
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है जहां उसने हाल ही में चार मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से जीता है। भारत अब 12 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी, बाकी दो वनडे 15 और 18 जनवरी को खेले जाएंगे। 
 
कार्यक्रम इस प्रकार है - (1) ट्वंटी-20 24 फरवरी - बेंग्लुरु, (2) ट्वंटी-20 27 फरवरी - विशाखापत्तनम 
वनडे सीरीज - (1) 02 मार्च - हैदराबाद, (2) 05 मार्च - नागपुर, (3) 08 मार्च - रांची, (4) 10 मार्च - मोहाली, (5) 13 मार्च - दिल्ली
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलियन ओपन में जोकोविच - हालेप शीर्ष वरीय