गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Michael Vaughan opines Virat could have pulled off Hyderabad Test
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 31 जनवरी 2024 (13:30 IST)

बयान देकर विराट और रोहित में फूट डालने की कोशिश की माइकल वॉन ने

अगर कोहली कप्तान होता तो भारत हैदराबाद टेस्ट नहीं हारता: वॉन

बयान देकर विराट और रोहित में फूट डालने की कोशिश की माइकल वॉन ने - Michael Vaughan opines Virat could have pulled off Hyderabad Test
INDvsENG इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि अगर विराट कोहली भारत के कप्तान होते तो मेजबान टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में पहले टेस्ट में हार का सामना नहीं करना पड़ता। उनका मानना है कि रोहित शर्मा मैच के दौरान पूरी तरह से ‘खोए’ रहे।पहली पारी में 190 रन की मजबूत बढ़त बनाने के बावजूद कोहली के बिना खेल रहे भारत को स्पिन की अनुकूल परिस्थितियों में 28 रन से हार का सामना करना पड़ा जिससे इंग्लैंड ने पांच मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। यह हैदराबाद में भारत की पहली टेस्ट हार थी।

कोहली निजी कारणों से शुरुआती मैच में नहीं खेल पाए जबकि विशाखापत्तनम में होने वाले दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे। वॉन ने यूट्यूब चैनल ‘क्लब प्रेयरी फायर’ पर कहा, ‘‘उन्हें टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की कप्तानी की काफी कमी खली। उस हफ्ते विराट की कप्तानी में भारत मैच नहीं हारता।’’

वॉन ने मैच के दौरान रोहित के नेतृत्व की आलोचना की।उन्होंने कहा, ‘‘रोहित एक दिग्गज और महान खिलाड़ी हैं लेकिन मुझे लगा कि वह पूरी तरह खोया हुआ था।’’ वॉन ने पिछले सप्ताह श्रृंखला के शुरूआती मैच के दौरान सक्रिय नहीं रहने के लिए भी रोहित की आलोचना की थी।उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगा कि रोहित शर्मा की कप्तानी बहुत ही औसत थी। मुझे नहीं लगता कि उसने क्षेत्ररक्षण में चतुराई भरे बदलाव किए या गेंदबाजी में बदलाव को लेकर सक्रिय था।’’

वॉन ने ‘द टेलीग्राफ’ में अपने कॉलम में लिखा था, ‘‘और उनके पास ओली पोप के स्वीप या रिवर्स स्वीप का कोई जवाब नहीं था।’’कोहली ने 2022 में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद कप्तानी छोड़ दी थी। उनकी कप्तानी में टीम आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची थी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
हैदराबाद टेस्ट के हीरो ओली पोप ने टेस्ट रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग