INDvsENG भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और बल्लेबाज लोकेश राहुल विशाखापत्तनम में दो फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे।जडेजा को रविवार को पहले टेस्ट के खेल के दौरान पैर की मांसपेशियों में चोट लगी थी जबकि राहुल ने दाईं जांघ में दर्द की शिकायत की है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, रविंद्र जडेजा और लोकेश राहुल इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में दो फरवरी 2024 से होने वाले दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे।विज्ञप्ति के अनुसार, बीसीसीआई की मेडिकल टीम दोनों खिलाड़ियों की प्रगति पर नजर रख रही है।
चयन समिति ने मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान और बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार तथा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है।पहले टेस्ट में 28 रन की हार के बाद भारत पांच मैच की श्रृंखला में 0-1 से पीछे चल रहा है।
अहमदाबाद में इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम बहुदिवसीय मुकाबले के लिए वाशिंगटन सुंदर के विकल्प के तौर पर सारांश जैन को भारत A टीम में शामिल किया गया है।विज्ञप्ति में कहा गया, आवेश खान मध्य प्रदेश की अपनी रणजी टीम के साथ रहेंगे और जरूरत पड़ने पर टेस्ट टीम से जुड़ेंगे।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का रविंद्र जडेजा को सीधे हिट करके आउट करना सिर्फ पहले टेस्ट का टर्निंग प्वाइंट नहीं था बल्कि यह श्रृंखला की दिशा भी तय कर सकता है क्योंकि भारत के सभी प्रारूपों के नंबर एक आल राउंडर मांसपेशियों में खिंचाव से जूझ रहे हैं।
पहली पारी में 87 रन बनाकर भारत के शीर्ष स्कोरर रहे जडेजा ने दोनों पारियों में पांच विकेट झटके। उनकी मांसपेशियों में खिंचाव लग रहा है क्योंकि वह तेजी से एक रन लेने की कोशिश के बाद पैर की मांसपेशियों को हाथ से सहलाते दिखे। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा था, देखेंगे। मुझे अभी तक फिजियो से बात करने का मौका नहीं मिला है। वापस जाकर मैं उनसे बात करूंगा और देखूंगा कि क्या हुआ है।
बीसीसीआई ने साथ ही यह भी बताया कि केएल राहुल भी दूसरे टेस्ट की टीम से बाहर हो चुके हैं। हालांकि केएल राहुल के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं आई है लेकिन वह भी संभवत किसी चोट के कारण टीम से बाहर किए गए हैं। अन्यथा 80 और 22 रनों की पारी खेलने वाले केएल राहुल को खराब प्रदर्शन के कारण टीम बाहर नहीं बैठा सकती।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार।