मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Michael Vaughan, India, test pitch
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2019 (22:44 IST)

माइकल वॉन ने भारत की टेस्ट पिचों को 'बोरिंग' कह डाला

माइकल वॉन ने भारत की टेस्ट पिचों को 'बोरिंग' कह डाला - Michael Vaughan, India, test pitch
नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने शुक्रवार को भारत में टेस्ट मैच पिचों की आलोचना करते हुए इन्हें ‘बोरिंग’ करार दिया और कहा कि ए बल्लेबाजों के लिए ज्यादा ही फायदेमंद हैं। उनका मानना है कि भारत में टेस्ट मैच की पिचों के कारण मुकाबला एकतरफा रहता है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘भारत में टेस्ट मैच क्रिकेट की पिचें ‘बोरिंग’ हैं। मुकाबले के पहले 3-4 दिन ज्यादा ही बल्ले के पक्ष में रहते हैं जिससे गेंदबाजों को ज्यादा काम करने की जरूरत होती है। मेरा यही मानना है।’ 
 
वॉन ने यह टिप्पणी भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट श्रृंखला के दौरान की है। दोनों टीमों के बीच पहले टेस्ट में पहले 4 दिन बल्लेबाजों का दबदबा रहा जिसमें भारत ने 203 रन से जीत हासिल की। 
 
वहीं पुणे में चल रहे मौजूदा टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने दबदबा बनाया हुआ है और कप्तान विराट कोहली दोहरा शतक लगा चुके हैं जबकि सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने दूसरा टेस्ट शतक जड़ लिया है।
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 7वां श‍तक जड़कर ब्रैडमैन और तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ा