मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. MCA curator suspended after pitch controversy
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 अक्टूबर 2017 (13:45 IST)

पुणे वनडे से पहले पिच क्यूरेटर सस्पेंड

पुणे वनडे से पहले पिच क्यूरेटर सस्पेंड - MCA curator suspended after pitch controversy
भारत-न्यूजीलैंड के बीच पुणे वनडे से ठीक कुछ घंटे पहले मैच पर संकट के बादल उस वक्त मंडराए जब पिच क्यूरेटर के स्टिंग में फंसी। पिच क्यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर ने पिच के बारे में खुलासा किया, जिसके बाद वे बुरी तरह फंस गए।

मैच फिक्सिंग की आशंकों के चलते चर्चाओं का बाज़ार गर्म रहा और आखिरकार मैच से पहले पिच क्यूरेटर को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने बर्खास्त कर दिया। 
 
इस विवाद के बाद मैच को रद्द नहीं किया गया। इस बारे में बीसीसीआई प्रेसिडेंट सीके खन्ना ने एएनआई से कहा- हमारे क्यूरेटर ने पिच की जांच की। उसने कहा पिच ठीक है। मैच होगा। 
 
इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि क्यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर ने पिच की तैयारी को लेकर गोपनीय जानकारी उसके कैमरे के सामने उजागर कर दी हैं। इस बीच पिच क्यूरेटर पांडुरंग को सस्पेंड कर दिया गया है। 
ये भी पढ़ें
चार दिवसीय टेस्ट के लिए स्मिथ और वॉर्नर की ना