मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Steve Smith David Warner
Written By
Last Modified: सिडनी , बुधवार, 25 अक्टूबर 2017 (15:14 IST)

चार दिवसीय टेस्ट के लिए स्मिथ और वॉर्नर की ना

चार दिवसीय टेस्ट के लिए स्मिथ और वॉर्नर की ना - Steve Smith David Warner
सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा कि उनकी चार दिवसीय टेस्ट मैचों में खेलने की कोई इच्छा नहीं है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रमुखों के लिये करारा झटका है जिन्होंने इसका विचार दिया था।
 
इस महीने आकलैंड में बोर्ड बैठक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ट्वेंटी-20 की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए पांच दिवसीय प्रारूप के दर्जे को बरकरार रखने के लिए लंबे समय के इंतजार के बाद नौ देशों की टेस्ट चैंपियनशिप की योजना का खुलासा किया।
 
स्मिथ ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से साक्षात्कार में कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से पांच दिन पंसद करूंगा इसलिए मैं इसे पांच ही दिन रखना चाहूंगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पारंपरिक रूप से टेस्ट क्रिकेट खेला जाता है, मुझे लगता है कि यह शानदार है जब आप पांचवें दिन पहुंचते हो और अंतिम घंटे में पहुंचते हो तो मुझे लगता है कि यह खेल का सचमुच सबसे अच्छा हिस्सा है। 
 
वॉर्नर ने भी इसी वेबसाइट से कहा कि मेरी चार दिवसीय क्रिकेट में कोई दिलचस्पी नहीं है।  उन्होंने कहा कि टेस्ट मैच क्रिकेट में इतने उतार-चढ़ाव होते हैं, जिसमें मौसम भी होता है, कुछ मैच तीन दिन में ही खत्म हो जाते हैं, लेकिन जब मौसम खराब होता है तो मैच को खराब करने में सिर्फ एक दिन का समय लगता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत-न्यूजीलैंड पुणे वन-डे का ताजा हाल