गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kumble Kohli controversy, Sourav Ganguly
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 जून 2017 (22:32 IST)

सौरव गांगुली चाहते हैं कुंबले-कोहली विवाद जल्दी सुलझे

सौरव गांगुली चाहते हैं कुंबले-कोहली विवाद जल्दी सुलझे - Kumble Kohli controversy, Sourav Ganguly
कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के सफल कप्तान रहे सौरव गांगुली इस वक्त पूर्व कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के आपसी विवाद से काफी आहत हैं और चाहते हैं कि महान भारतीय क्रिकेट परंपरा कायम रहते हुए यह झगड़ा जल्दी से जल्दी खत्म हो। यही भारतीय क्रिकेट के हित में है। 
 
'दादा' के रूप में विख्यात सौरव गांगुली ने भी अपने समय में भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया था और वे टीम इंडिया के सबसे आक्रामक कप्तान के रूप में शुमार किए जाते रहे हैं। जगमोहन डालमिया की सल्तनत खत्म होने के बाद उनके ही आग्रह पर गांगुली बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने और फिलहाल नए कोच को नियुक्त करने वाली तीन सदस्यीय पैनल (सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण) के वे सदस्य हैं।
 
कुंबले और विराट के बीच पिछले 6 महीने से कोई बातचीत तक नहीं हुई है। यही कारण है कि इस विवाद को खत्म करने के लिए बीसीसीआई ने चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान सचिन, सौरव और लक्ष्मण को लंदन भेजा था लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी दादा इस कड़वाहट को दूर नहीं कर सके। 
 
गांगुली का मानना है कि कुंबले और कोहली की कलह का सौहाद्रपूर्ण ढंग से हल निकाला जाना चाहिए क्योंकि टीम इंडिया की विश्व क्रिकेट में बहुत ज्यादा अहमियत है। मंगलवार को ही घोषित आईसीसी की वनडे रैंकिंग में विराट कोहली नंबर एक और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नंबर दो की पोजिशन पर है। 
 
पूरी दुनिया की क्रिकेट बिरादरी भारत की तरफ आशा की नजर से देख रही है और ऐसे में इस तरह के विवाद मजाक का कारण बनते हैं। दादा चाहते हैं कि यह कड़वाहट दूर होनी चाहिए ताकि टीम इंडिया के खिलाड़ी बिना किसी तनाव के अपना विश्व स्तरीय प्रदर्शन कर सकें। (वेबदुनिया न्यूज) 
ये भी पढ़ें
एंडी मरे विम्बलडन से पहले चोटिल हुए