शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Krunal Pandya started outdoor training after 3 months
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 जून 2020 (18:03 IST)

क्रुणाल पांड्या ने 3 महीने बाद आउटडोर ट्रेनिंग शुरू की

क्रुणाल पांड्या ने 3 महीने बाद आउटडोर ट्रेनिंग शुरू की - Krunal Pandya started outdoor training after 3 months
नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के कारण अपने घर में रहने को मजबूर भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने मंगलवार को तीन महीने से अधिक समय बाद आउटडोर ट्रेनिंग शुरू की। हार्दिक पांड्या के बड़े भाई कृणाल ने 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। 
 
बड़ौदा के इस क्रिकेटर ने अपने वर्कआउट की तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘मैदान पर दौड़ लगाकर दिन की शुरुआत की एक बार फिर यहां आकर अच्छा लग रहा है।’ सभी अन्य क्रिकेटरों की तरह कृणाल भी 25 मार्च से अपने घर के अंदर रहने को मजबूर हैं जब सरकार ने कोरोनावायरस महामारी के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी। 
 
भारतीय तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर पिछले महीने ट्रेनिंग शुरू करने वाले बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त पहले खिलाड़ी बने थे जब उन्होंने महाराष्ट्र के पालघर जिले के बोइसर में नेट्स पर गेंदबाजी की थी। हाल में भारत के टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी राजकोट में नेट अभ्यास किया। (भाषा) 
 
Photo courtesy: twitter
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान और इंग्लैंड के सभी क्रिकेटर COVID-19 टेस्ट में निगेटिव