कोलकाता ने रिंकू सिंह पर बरसाए 13 करोड़, श्रेयस अय्यर से काटी कन्नी
कोलकाता नाइट राइडर्स के आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर भी नीलामी का हिस्सा होंगे जिनकी टीम प्रबंधन से बातचीत नाकाम रही।
श्रेयस अय्यर को लगा होगा कि केकेआर को आईपीएल खिताब दिलाने के बाद उनकी कीमत मौजूदा 12 . 25 करोड़ रूपये से अधिक होनी चाहिये। लेकिन भारत की टी20 टीम में उनकी जगह पक्की नहीं होने और खराब स्ट्राइक रेट के कारण केकेआर कभी उन पर इतना खर्च नहीं करेगा । उन्हें रिलीज कर दिया गया और अब वह दिल्ली के कप्तान बन सकते हैं। समझा जाता है कि डीसी ने उनके लिये 20 करोड़ रूपये रखे हैं।
वहीं रिंकू सिंह की बात करें तो कोलकाता ने उनको 13 करोड़ रुपए देकर खर्च किया है। आईपीएल 2023 में 5 छक्के लगाकर टीम को हैरतअंगेज जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह पिछले सत्र में सिर्फ 55 लाख में ही टीम में शामिल थे। कोलकाता ने मेगा नीलामी से पहले उन पर धन बरसाया।
रिटेंशन : रिंकू सिंह ( 13 करोड़ रूपये ), वरूण चक्रवर्ती (12 करोड़) , सुनील नारायण (12 करोड़), आंद्रे रसेल ( 12 करोड़ ), हर्षित राणा (4करोड़ ), रमनदीप ( 4 करोड़)
कुल : 57 करोड़ रूपये , पर्स : 63 करोड़, आरटीएम : 0।