शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. KL Rahul tests positive for covid may bow out from T20I caribbean series
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 जुलाई 2022 (12:12 IST)

केएल राहुल को हुआ कोरोना, इंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से लगभग बाहर

West Indies
मुंबई:भारत के स्टार बल्लेबाज लोकेश राहुल गुरूवार को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाये गये जिसके कारण उनका 29 जुलाई से तारौबा में वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में खेलना संदिग्ध है।
बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने यहां बोर्ड की शीर्ष परिषद की बैठक के बाद राहुल के बारे में सूचना दी।

राहुल ने गुरूवार को बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ‘लेवल-3 कोच सर्टिफिकेशन कोर्स’ में भाग लेने आये उम्मीदवारों को संबोधित किया था।राहुल का हाल में जर्मनी में हर्निया का ऑपरेशन हुआ था। उन्हें शुक्रवार से पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही वनडे श्रृंखला में आराम दिया गया था।
अब उनका टी-20 सीरीज में भी शामिल होना संदिग्ध हो गया है। बेहतर से बेहतर स्थिति में केएल राहुल टी-20 सीरीज के अंतिम 3 मैच खेल सकते हैं।

गांगुली ने यह भी सूचित किया कि राष्ट्रमंडल खेलों के लिये जाने वाली भारतीय महिला टीम की एक सदस्य भी कोविड-19 पॉजिटिव थीं। उन्होंने हालांकि खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया।
ये भी पढ़ें
श्रीलंका से छिनी एशिया कप की मेजबानी, पिछली बार की तरह इस देश में होगा टूर्नामेंट