सचिन गावस्कर को नजरअंदाज कर बच्चे ने बैट पर लिया रोहित शर्मा का ऑटोग्राफ (Video)
वानखेड़े स्टेडियम के 50 साल पूरे होने पर मुंबई क्रिकेट संघ के भव्य समारोह में एक ऐसा वाक्या हुआ जिसको देखकर भारतीय क्रिकेट फैंस ने दांतो तले उंगलिया दबा ली।
दरअसल इस समारोह का आनंद ले रहे पू्र्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और वर्तमान एकदिवसीय कप्तान रोहित शर्मा पंक्तिबद्ध तरीके से बैठे हुए थे। ऐसे में एक बच्चा आता है और रोहित शर्मा से अपने बैट पर ऑटोग्राफ लेता है जबकि पास में ही सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर बैठे थे। यह देख फैंस काफी आश्चर्यचकित हैं। यह वीडियो मुंबई इंडियन्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर डाला है।
एक बार फिर से जश्न मनाने के लिए चैंपियंस ट्रॉफी को वानखेड़े में लाना चाहता हूं: रोहित भारत के टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को कहा कि पिछली जुलाई में वानखेड़े स्टेडियम में उनके और उनके साथियों के स्वागत के लिए नीले समुद्र की तरह उमड़े प्रशंसकों के हुजूम को देखने के बाद ही उन्हें टी20 विश्व कप की व्यापकता का एहसास हुआ था।
अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके भारतीय कप्तान 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में आयोजित होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी को जीत कर एक बार फिर से प्रशंसकों को ऐसा एहसास देना चाहते है। भारत इससे पहले 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुका है।
रोहित ने कहा कि उनकी इच्छा टी20 विश्व कप जीत की तरह एक और जीत की खुशी यहां के प्रशंसकों के साथ साझा करने की है।रोहित से पूछा गया कि किस समय उन्हें वास्तव में एहसास हुआ कि भारत ने विश्व कप जीत लिया है, तो उन्होंने कहा, जब मैं यहां जश्न मनाने के बाद अगले दिन उठा, तब हमें एहसास हुआ।उन्होंने कहा, उस जश्न के बाद अगले दिन जब मैच सो कर उठा था तब मुझे एहसास हुआ था कि हमने जो किया वह बहुत, बहुत खास था।
भारतीय कप्तान ने कहा, विश्व कप जीतना एक बात है और अपने लोगों के साथ उसका जश्न मनाना अलग बात है। आप जीत का जश्न टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ मनाते ही है लेकिन लोगों के साथ इस जश्न के साझा करने के एहसास बारे में मुझे मुंबई आने के बाद पता चला।
रोहित ने कहा कि भारतीय टीम जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी अभियान शुरू करेगी और यहां के प्रतिष्ठित स्टेडियम में एक और ट्रॉफी लाने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा, हम एक और टूर्नामेंट शुरू करेंगे। मुझे यकीन है कि जब हम दुबई पहुंचेंगे तो 140 करोड़ लोगों की शुभकामनाएं हमारे पीछे होंगी। हम यह जानते हैं। हम इस ट्रॉफी (आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी) को वानखेड़े में वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।