कीवी पेसर को मारा धक्का इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने, लगा जुर्माना (Video)
पाकिस्तान के खुशदिल शाह पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी को कंधा मारने पर जुर्माना
पाकिस्तान के हरफनमौला खुशदिल शाह को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना भरना पड़ा और उन पर तीन डिमेरिट अंक भी लगाये गए।
खुशदिल रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान एक रन लेते समय गेंदबाज जाक फोकेस से भिड़ गए थे। उस समय गेंदबाज की पीठ उनकी तरफ थी और उन्होंने बायां कंधा टकरा दिया।खुशदिल ने सजा स्वीकार कर ली जिसके बाद मामले की सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। पिछले दो साल में यह उनका पहला अपराध है।