मंगलवार, 18 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Khushdil Shah handed demerit point for shoulder put against Newzealand
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 18 मार्च 2025 (12:54 IST)

कीवी पेसर को मारा धक्का इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने, लगा जुर्माना (Video)

पाकिस्तान के खुशदिल शाह पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी को कंधा मारने पर जुर्माना

कीवी पेसर को मारा धक्का इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने, लगा जुर्माना (Video) - Khushdil Shah handed demerit point for shoulder put against Newzealand
पाकिस्तान के हरफनमौला खुशदिल शाह को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना भरना पड़ा और उन पर तीन डिमेरिट अंक भी लगाये गए।

खुशदिल रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान एक रन लेते समय गेंदबाज जाक फोकेस से भिड़ गए थे। उस समय गेंदबाज की पीठ उनकी तरफ थी और उन्होंने बायां कंधा टकरा दिया।खुशदिल ने सजा स्वीकार कर ली जिसके बाद मामले की सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। पिछले दो साल में यह उनका पहला अपराध है।