कप्तान जो रूट के शतक से इंग्लैंड की वापसी, अब 278 रनों की बढ़त
पल्लेकेल। कप्तान जो रूट (124) के शानदार शतक से इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को अपनी दूसरी पारी में 9 विकेटों पर 324 रन बना लिए हैं।
इंग्लैंड के पास अब 278 रनों की बढ़त है और उसका 1 विकेट बाकी है। 27 वर्षीय रूट ने अपने करियर का 15वां शतक बनाया और अपनी टीम को संभाला। रूट ने 146 गेंदों पर 124 रन में 10 चौके और 2 छक्के लगाए। रोरी बर्न्स ने 66 गेंदों में 7 चौकों के साथ 59 रन बनाए जबकि स्टम्प्स के समय विकेटकीपर बेन फोक्स 102 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाकर क्रीज पर थे।
बेन फोक्स ने पिछले मैच में अपने पदार्पण मैच में शतक बनाया था। रूट और फोक्स ने 7वें विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड की पारी को संकट से बाहर निकाला। इंग्लैंड ने अपने 6 विकेट 219 रनों पर गंवा दिए थे।
श्रीलंका की ओर से ऑफ स्पिनर अकीला धनंजय ने अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 23 ओवरों में 106 रन देकर 6 विकेट लिए और श्रीलंका की सीरीज में बराबरी हासिल करने की उम्मीदों को कायम रखा।