• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jasprit Bumrah Taken to Hospital for Scans, Virat Kohli Returns as India Captain
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 4 जनवरी 2025 (10:47 IST)

बुमराह को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया, विराट कोहली की भारत के कप्तान के रूप में वापसी

बुमराह को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया, विराट कोहली की भारत के कप्तान के रूप में वापसी - Jasprit Bumrah Taken to Hospital for Scans, Virat Kohli Returns as India Captain
Jasprit Bumrah Injury : भारत को तब करारा झटका लगा जब कप्तान और तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां असहज महसूस करने के बाद एहतियाती तौर पर स्कैन करवाने के लिए स्टेडियम से बाहर चले गए।
 
उनकी अनुपस्थिति में विराट कोहली (Virat Kohli) फिलहाल टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

श्रृंखला में पहले ही 32 विकेट ले चुके बुमराह ने 10 ओवरों में 33 रन देकर दो विकेट लिए हैं। उन्होंने सुबह के सत्र में मार्नस लाबुशेन का विकेट लिया था।
 
लंच के बाद अपने स्पैल में एक ओवर फेंकने के बाद, बुमराह को कुछ असुविधा महसूस हुई। उन्हें साइड स्ट्रेन में परेशानी नजर आ रही थी।
 
उन्होंने कोहली से बात की और मैदान से बाहर चले गए और फिर आधिकारिक प्रसारकों ने उन्हें टीम के सुरक्षा संपर्क अधिकारी अंशुमन उपाध्याय और टीम डॉक्टर के साथ मैदान से बाहर जाते हुए दिखाया।
 
फॉक्स स्पोर्ट्स के दृश्यों में उन्हें एक एसयूवी में स्टेडियम से बाहर निकलते हुए दिखाया गया है।  (भाषा)