मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. jamimah rodrigues and Pooja Vastrakar guide India to a Fighting total against Australia
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 दिसंबर 2023 (18:58 IST)

जेमिमाह की 82 रनों की तूफानी पारी, भारत ने दिया ऑस्ट्रेलिया को 283 रनों का लक्ष्य

जेमिमाह की 82 रनों की तूफानी पारी, भारत ने दिया ऑस्ट्रेलिया को 283 रनों का लक्ष्य - jamimah rodrigues and Pooja Vastrakar guide India to a Fighting total against Australia
INDvsAUS जेमिमाह रॉड्रिग्स 82 रनों और पूजा वस्त्रकर 62 रनों की अर्धशतकीय तूफानी पारी की बदौलत भारत ने गुरुवार को पहले एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य दिया है।भारत ने आज यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया और शेफाली वर्मा ने पारी की शुरुआत की। हालांकि भारत की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ब्राउन ने शेफाली वर्मा एक रन पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद यास्तिका भाटिया ने ऋचा घोष के साथ दूसरे विकेट के लिए 29 रन की साझेदारी की।

ऋचा 20 गेंद में चार चौके की मदद से 21 रन बनाकर आठवें ओवर में आउट हुईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गई। यास्तिका एक रन से अर्धशतक से चूक गईं। उसने 64 गेंद में 49 रन बनाये। दीप्ति शर्मा भी 21 रन, अमनजोत कौन ने 20 और स्नेह राणा ने एक रन का योगदान दिया।

जेमिमा रोड्रिग्स तूफानी पारी खेलते हुए 77 गेंद में 82 रन बनाये। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके लगाये। अंत में पूजा वस्त्राकर ने तूफानी अंदाज में तेजी से रन बनाए। वह 46 गेंदों में 62 रन बनाकर नाबाद रही। उसने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाये। रेणुका सिंह पांच पर नाबाद रही। भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेअ पर 282 रनों का स्कोर खड़ा किया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्ली गार्डनर और जॉर्जिया वेयरहम ने दो-दो विकेट लिये। वहीं डार्सी ब्राउन, मेगन शूट, ऐनाबेल सदरलैंड और अलाना किंग ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
ये भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर बनाए 408 रन, 163 रनों की बढ़त