• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. INDvWI Prithvi Shaw Kedar Jadhav
Written By
Last Modified: रविवार, 21 जुलाई 2019 (15:07 IST)

वेस्टइंडीज दौरा : ऑलराउंडर हार्दिक पांड्‍या को टीम में नहीं मिली जगह

वेस्टइंडीज दौरा : ऑलराउंडर हार्दिक पांड्‍या को टीम में नहीं मिली जगह - INDvWI Prithvi Shaw Kedar Jadhav
मुंबई। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने टेस्ट और सीमित ओवरों की कप्तानी को विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच बांटने की अटकलों तथा सुझावों को सिरे से खारिज करते हुए विराट को वेस्टइंडीज के आगामी दौरे के लिए तीनों फार्मेट में कप्तान नियुक्त किया है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्‍या को टीम में जगह नहीं मिली है।
 
भारत को अगस्त-सितम्बर में होने वाले वेस्टइंडीज दौरे में तीन ट्वंटी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलने हैं। ये दो टेस्ट आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे। रोहित शर्मा वनडे और ट्‍वेंटी-20 में उपकप्तान होंगे जबकि अजिंक्य रहाणे टेस्ट टीम के उपकप्तान होंगे। 
 
इस दौरे में महेंद्रसिंह धोनी को जगह नहीं मिली है जिन्होंने खुद को इस दौरे के लिए अनुपलब्ध घोषित कर दिया था। एक चौंकाने वाले फैसले में आलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें
हॉल ऑफ फेम ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हारे पेस और डेनियल