नागपुर। टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाजों मुरली विजय (128) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 121) के जबरदस्त शतकों की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां श्रीलंका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 2 विकेट पर 312 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर 107 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली।
भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत में शुक्रवार को पहले दिन ओपनर लोकेश राहुल (7) का विकेट सस्ते में गंवाया था लेकिन उसके बाद मुरली और पुजारा ने टिककर जब खेलना शुरू किया तो दूसरे दिन दोनों बल्लेबाज क्रीज पर आखिर तक डटे रहे और श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की, जो पूरे दिन में 305 रन लुटाकर एकमात्र विकेट ही हासिल कर पाए।
मुरली और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 209 रनों की दोहरी शतकीय साझेदारी की और आराम से भारत की पहली पारी को आगे बढ़ाया। विजय ने टेस्ट करियर का 10वां शतक बनाया और 221 गेंदों की पारी में 11 चौके और 1 छक्का जड़कर 128 रन बनाए। उनके साथ दूसरे छोर पर 'श्रीमान भरोसेमंद' कहे जाने वाले पुजारा ने 284 गेंदों की पारी में 13 चौके लगाकर नाबाद 121 रनों की पारी खेली।
श्रीलंका के हाथ में पूरे दिन एकमात्र विकेट ही आया, जब भारत को 200 पार पहुंचाकर विजय रंगना हेरात की गेंद पर दिलरुवान परेरा को कैच दे बैठे। वे 76वें ओवर में दिन के दूसरे और दिन के एकमात्र बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। विजय के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली मैदान पर आए और उन्होंने भी आत्मविश्वास के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दिन का खेल पूरा होने से कुछ गेंदें पहले अपना अर्द्धशतक भी पूरा कर लिया।
विराट ने 70 गेंदों में 6 चौके लगाकर नाबाद 54 रन बनाए और पुजारा के साथ तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की अविजित साझेदारी भी निभाई, जो दिन की दूसरी बड़ी साझेदारी रही। यह कप्तान विराट का 15वां टेस्ट अर्द्धशतक है।
भारतीय टीम दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 98 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 312 रन बना चुकी है और उसके पास 8 विकेट सुरक्षित रहते हुए अब 107 रनों की मजबूत बढ़त हासिल है। बल्लेबाज पुजारा (121) और विराट (54) दोनों नाबाद क्रीज पर हैं।
इससे पहले सुबह भारत ने अपनी पारी को शुक्रवार के 11 रन पर 1 विकेट से आगे बढ़ाया था। उस समय विजय (2) और पुजारा (2) क्रीज पर थे। दूसरे दिन का खेल इन दोनों बल्लेबाजों के नाम रहा जिन्होंने अपने अपने स्कोर को शतकों में बदला। विजय ने 187 गेंदों में अपने 100 रन चायकाल से ठीक पहले पूरे किए, वहीं 29 वर्षीय पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 14वां शतक भी पूरा कर लिया है। उन्होंने 246 गेंदों में 100 रन बनाए।
विजय और पुजारा इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में लगातार 4 शतकीय साझेदारी करने वाले 5वीं जोड़ी भी बन गए हैं जबकि भारतीय क्रिकेटरों में ऐसा करने वाले वे संजय मांजरेकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद दूसरी जोड़ी हैं। इसके अलावा घरेलू टेस्ट सीरीज में विजय-पुजारा की जोड़ी के बीच यह नौवीं शतकीय साझेदारी भी है।
हालांकि विकेट के लिए सुबह से ही तरस रही श्रीलंकाई टीम के लिए हेरात ने सूखा समाप्त किया, जब उनकी फुल टॉस गेंद पर विजय परेरा को आसान कैच देकर 76वें ओवर की तीसरी गेंद पर पैवेलियन लौट गए। भारत ने 7 रन पर 1 विकेट के बाद फिर दूसरे दिन 216 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट दिया।
विजय के बाद कप्तान विराट क्रीज पर आए और उन्होंने ताबड़तोड़ 70 गेंदों में 6 चौकों की मदद से नाबाद 54 रन बनाए और पुजारा के साथ 96 रनों की अविजित साझेदारी भी निभाई। दोनों अपनी शतकीय साझेदारी से मात्र 4 रन ही दूर हैं। विराट ने केवल 66 गेंदों में ही अपने 50 रन पूरे किए। श्रीलंका की ओर से सुरंगा लकमल 58 रन, दानुस शनाका 43 रन और दिलरुवान परेरा 117 रन लुटाकर कोई विकेट नहीं ले पाए हैं जबकि गमागे को 47 रन पर और हेरात को 45 रन पर 1 विकेट मिला। (वार्ता)