रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Women Under-19 Match
Written By
Last Modified: गुंटूर , शुक्रवार, 24 नवंबर 2017 (18:08 IST)

महिला अंडर-19 मैच : नगालैंड की पूरी टीम 2 रन पर आउट!

महिला अंडर-19 मैच : नगालैंड की पूरी टीम 2 रन पर आउट! - Women Under-19 Match
गुंटूर। बीसीसीआई अंडर-19 महिला वनडे सुपरलीग मैच में नगालैंड की पूरी टीम शुक्रवार को केरल के खिलाफ सिर्फ 2 रन पर आउट हो गई और 9 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नगालैंड ने 17 ओवरों में सिर्फ 2 रन बनाए। 9 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए और सलामी बल्लेबाज मेनका ने 18 गेंदों में 1 रन बनाया।
 
केरल ने 10 विकेट से मैच जीतकर 4 अंक हासिल किए। नगालैंड की दीपिका ने 1 वाइड गेंद फेंकी और केरल की सलामी बल्लेबाज एस. राजू ने 1 चौका लगाकर मैच जिताया। केरल का स्कोर 1 गेंद पर बिना किसी नुकसान के 5 रन था।
 
लोढ़ा समिति की सिफारिशों के तहत बीसीसीआई को अब अपने मान्यता प्राप्त टूर्नामेंटों में पूर्वोत्तर के राज्यों को भी शामिल करना होगा। इस महीने की शुरुआत में इसी टूर्नामेंट के तहत नगालैंड और मणिपुर के बीच धनबाद में हुए मैच में 136 वाइड बाल फेंकी गई थीं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दूसरे टेस्ट में भारतीय गेंदबाज चमके, श्रीलंका 205 पर ढेर