शुक्रवार, 31 मार्च 2023
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Assembly seat by election
Written By
पुनः संशोधित शुक्रवार, 24 नवंबर 2017 (18:04 IST)

चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 21 दिसंबर को

नई दिल्ली। तमिलनाडु की आरके नगर विधानसभा सीट सहित 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों के लिए 21 दिसंबर को उपचुनाव होगा। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को इन सीटों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी।
 
आयोग की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार अरुणाचल प्रदेश की पाक्के कसांग और लीकाबाली (सुरक्षित), तमिलनाडु की राधाकृष्णनगर, उत्तरप्रदेश की सकंदरा और पश्चिम बंगाल की सबांग विधानसभा सीट पर 21 दिसंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा।
 
इन सीटों पर उपचुनाव के लिए 27 नवंबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे। नामांकन की अंतिम तारीख 4 दिसंबर होगी जबकि नामांकन पत्रों की जांच 5 दिसंबर और नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 7 दिसंबर नियत की गई है।
 
इन सीटों पर 21 दिसंबर को मतदान के बाद 24 दिसंबर को मतगणना होगी। आयोग ने स्पष्ट किया कि इन सभी सीटों पर वीवीपीईटीयुक्त ईवीएम द्वारा मतदान कराया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नोटबंदी ने भ्रष्टाचार पर की कड़ी चोट : डॉ. महेश