गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. india received 76 runs target, jasprit bumrah took 6 wickets ind vs sa 2nd test
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 4 जनवरी 2024 (16:01 IST)

Jasprit Bumrah ने भारत के लिए लक्ष्य किया आसान

जसप्रीत बुमराह की बदौलत भारतीय टीम को अब जीत के लिए करना है छोटे लक्ष्य का पीछा

india received 76 runs target, jasprit bumrah took 6 wickets ind vs sa 2nd testJasprit Bumrah ने भारत के लिए लक्ष्य किया आसान, - india received 76 runs target, jasprit bumrah took 6 wickets ind vs sa 2nd test
  • भारत के लिए छोटा लक्ष्य 
  • एडेन मारक्रम ने बनाया शतक 
  • जसप्रीत के तीन बड़े देशों में बड़े आंकड़े 

Jasprit Bumrah 6 Wickets IND vs SA 2nd Test : India और South Africa के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारत को यह मैच जीतने और सीरीज बराबर करने के लिए 79 रनों की जरूरत है। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका 55 रन पर ऑलआउट हो गई थी 

पहली पारी के हीरो मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) थे जिन्होंने 9 ओवर में 6 विकेट लिए और सिर्फ 15 रन दिए, दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने एडेन (Aiden Markram) की मदद से 176 रन बनाए लेकिन भारत की ओर से हीरो हैं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जिन्होंने भारत के लिए लक्ष्य छोटा कर दिया।

13.5 ओवर में उन्होंने 6 विकेट लिए. अब उनके नाम दक्षिण अफ्रीका में 21.27 की औसत से 37 विकेट, इंग्लैंड में 26.27 की औसत से 37 विकेट और ऑस्ट्रेलिया में 21.25 की औसत से 32 विकेट हैं। 
मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने 2 विकेट और मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने क्रमशः 1-1 विकेट लिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन एडेन मार्कराम ने बनाए जिन्होंने 103 गेंदों पर 17 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 106 रन बनाए और अन्य 20 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।

भारत के तेज गेंदबाजों ने एक टेस्ट में सभी 20 विकेट हासिल किए
(
India seamers bagging all 20 wickets in a Test)
बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2018 (बुमराह 5/54 और 2/57)
बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2021 (बुमराह 4/46 और 5/64)
बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2024 (बुमराह 2/25 और 6/61)

न्यूलैंड्स में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले मेहमान गेंदबाज
(Visiting bowlers with most Test wickets at Newlands)
25 - कॉलिन बेलीथ (इंग्लैंड)
18-जसप्रित बुमरा (भारत)
17 - शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया)
16 - जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)
15 - जॉनी ब्रिग्स (इंग्लैंड)
 
दक्षिण अफ्रीका में सर्वाधिक टेस्ट पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
(India bowlers with most Test five-fors in South Africa)
3- जवागल श्रीनाथ
3-जसप्रित बुमरा
2 - वेंकटेश प्रसाद
2 - एस श्रीसंत
2 - मोहम्मद शाम
 
ये भी पढ़ें
फॉर्म में लौटे इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने जड़ा साल 2024 का पहला शतक