गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला आज, किसका रहेगा पलड़ा भारी
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020 (11:51 IST)

Under 19 World Cup : भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला आज, किसका रहेगा पलड़ा भारी

indiavspakistan u19 | भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला आज, किसका रहेगा पलड़ा भारी
पोचेफस्ट्रूम। अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट के पहले सेमीफाइनल में आज चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर होगी। दोनों टीमों की निगाहें फाइनल का टिकट कटाने पर रहेंगी। दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में अभी तक कोई भी मैच नहीं गंवाया है।
भारत ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को, तो पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराया। अगर पिछले रिकॉर्डों को देखें तो दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी है। पिछले 10 साल से पाकिस्तान की टीम भारत को नहीं हरा सकी है।
 
2018 में दोनों टीमों की भिड़ंत सेमीफाइनल में हुई थी। इसमें भारत ने पाकिस्तान को 203 रनों से हराया था। भारत ने खिताब पर भी कब्जा किया था। 
 
वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 9 मुकाबले हुए हैं। इसमें भारत ने 4 जबकि पाकिस्तान ने 5 जीते हैं। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ अंतिम जीत 2010 में मिली थी।
ये भी पढ़ें
ICC Under 19 Cricket World Cup : टीम इंडिया 6 बार फाइनल में पहुंची, 4 बार किया खिताब पर कब्जा