शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India has never won behind closed doors in this tour
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 मार्च 2021 (23:16 IST)

इस दौरे पर दूसरी बार दर्शकों की गैरमौजूदगी में मिली हार, यह है इंग्लैंड की भारत पर जीत की 10 बड़ी बातें

इस दौरे पर दूसरी बार दर्शकों की गैरमौजूदगी में मिली हार, यह है इंग्लैंड की भारत पर जीत की 10 बड़ी बातें - India has never won behind closed doors in this tour
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पिछले मैच में मिली हार से वापसी करते हुए तीसरे टी-20 में भारत को 8 विकेट से हरा दिया और सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है। जॉस बटलर की धुआंधार पारी ने टीम इंडिया के किसी गेंदबाज को टिकने नहीं दिया और भारत द्वारा दिए गए 156 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने उन्नीसवें ओवर में ही प्राप्त कर लिया।
 
यह रही इस टी-20 मैच की 10 बड़ी बातें
 
1) इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन का यह सौंवा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच रहा।
 
2) केएल राहुल एक टी-20 सीरीज/टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 2 बार डक पर आउट होने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए।
 
3) भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पॉवरप्ले में लगातार 3 विकेट गंवाए।
 
4) कप्तान विराट कोहली ने लगातार दूसरी बार लगातार टी-20 क्रिकेट में नाबाद अर्धशतक लगाया।
 
 
5) यह सीरीज का तीसरी बार है जब बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।
 
6) जॉस बटलर ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर (82) रन बनाया। 
 
7)भारत और इंग्लैंड के टॉप स्कोरर विराट कोहली (76) और जॉस बटलर (82) नाबाद रहे।
 
8) पहले टी-20 की तरह इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया।
 
9) पहले टी20 की तरह ही दो भारतीय स्पिनर चहल और सुंदर ही इंग्लैंड के 1-1 विकेट ले पाए। 
 
10) इस दौरे पर स्टेडियम में दर्शकों की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की यह लगातार दूसरी हार है। चेन्नई में खेले पहले टेस्ट में भी दर्शक स्टेडियम में मौजूद नहीं थै भारतीय टीम यह टेस्ट 217 रनों से हारी थी।
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड से मिली हार, टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी हैं मैच के मुजरिम