बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus Live Updates
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 मार्च 2021 (23:47 IST)

कोरोनावायरस Live Updates : महाराष्ट्र में 1 दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 17,864 नए मामले

कोरोनावायरस Live Updates : महाराष्ट्र में 1 दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 17,864 नए मामले - CoronaVirus Live Updates
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस एक बार फिर तेजी से पांव पसार रहा है। एक दिन में लगभग 25000 तक मामले सामने आ रहे हैं। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...
 

11:47 PM, 16th Mar
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,864 नए मामले सामने आए जो कि इस साल प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में सबसे ज्यादा हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही महामारी से 87 और मरीजों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23,47,328 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 52,996 पर पहुंच गई है। अब तक कोविड-19 के 21,54,253 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 1,38,813 मरीज उपचाराधीन हैं।

08:11 PM, 16th Mar
पंजाब के रूपनगर ज़िले में आज रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया। ये नाइट कर्फ्यू अगले आदेश तक जारी रहेगा।

03:57 PM, 16th Mar
-इंदौर में कोरोना की खतरनाक चाल,11 फीसदी से अधिक पॉजिटिविटी रेट
-भोपाल में 5 दिन में 1000 हजार से अधिक मामलों के बाद प्रशासन ने की कसावट
-मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर, इंदौर और भोपाल में नाइटकर्फ्यू का एलान
-प्रदेश के 8 शहरों जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल, खरगोन में रात्रि 10 बजे के बाद बाजार बंद रहेगा। इन शहरों में कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं रहेगी लेकिन बाजार अनिवार्य रूप से बंद रहेगा। 
यह आदेश भी कल दिनांक 17 मार्च से लागू होगा।

02:50 PM, 16th Mar
-केंद्र सरकार जहां देश में जोर-शोर से कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाने का दावा कर रही है वहीं कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाते हुए मंगलवार को दावा किया कि अभी तक सिर्फ 0.35 प्रतिशत आबादी को ही कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक दी गई है।
-राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस के शक्ति सिंह गोहिल ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई।
-कांग्रेस नेता ने कहा कि फिलहाल देश में जिस रफ्तार से टीकाकरण अभियान चल रहा है, उसकी यही रफ्तार रहने पर सौ फीसदी टीकाकरण में 18 साल लग जाएंगे।
-उन्होंने कहा, 'हम सब खुश थे कि कोरोना का ग्राफ नीचे आ रहा है लेकिन कुछ दिनों से बड़ी चिंता हो रही है। क्योंकि एक ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 25 हजार मामले बढ़ रहे हैं।'

02:49 PM, 16th Mar
-बृह्नमुंबई नगर निगम ने शहर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए प्रतिदिन एक लाख टीके लगाने का लक्ष्य रखा है। बीएमसी के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
-उन्होंने कहा कि फिलहाल यहां 54 निजी अस्पतालों समेत 85 टीकाकरण केन्द्रों में एक दिन में 4 0 से 45 हजार टीके लगाए जा रहे हैं।
-नगर निकाय के अनुसार मुंबई में सोमवार को 44,683 लोगों की टीके लगाए गए हैं।

02:37 PM, 16th Mar
- महाराष्ट्र के नागपुर शहर में तो 15 से 21 मार्च तक के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है। गुजरात के 4 शहरों में रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है। 
-कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुजरात सरकार ने 4 बड़े शहरों- अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में 7 मार्च से 31 मार्च तक नाइट कर्फ्यू का आदेश दिया है। इन शहरों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा।

02:36 PM, 16th Mar
-केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि 15 दिन के अंदर 60 साल से अधिक आयु के एक करोड़ लोगों को टीके लगाए गए हैं। सुबह सात बजे तक संकलित आंकड़ों के अनुसार, 15 मार्च को 24 घंटे के दौरान 30 लाख 39 हजार 394 लाभार्थियों को टीकों की पहली जबकि 4 लाख 12 हजार 295 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है।

02:36 PM, 16th Mar
पुणे में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
-देश के कुल सक्रिय रोगियों में से अकेले पुणे जिले में सक्रिय रोगियों की संख्या सबसे अधिक है। देश के कोरोना आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में देश में 2 लाख 19 हजार 262 सक्रिय रोगी हैं, जिनमें से 21 हजार 653 सक्रिय रोगी पुणे जिले में हैं। पुणे संभाग (पुणे, सतारा, कोल्हापुर, सांगली, सोलापुर) में 25 हजार 482 सक्रिय रोगियों का इलाज चल रहा है।

02:35 PM, 16th Mar
-बिहार में कोरोना खौफ के चलते सरकार ने सार्वजनिक रूप से होली मिलन समारोह पर रोक का आदेश दिया है। इसको लेकर सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि इस तरह के समारोहों की अनुमति न दी जाए। राज्य के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को मुख्य सचिवालय में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया।
ये भी पढ़ें
पूर्व कांग्रेस नेता पीसी चाको राकांपा में शामिल, कांग्रेस पर बोला हमला