शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India Australia Perth Test
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 दिसंबर 2018 (15:56 IST)

IND vs AUS 2nd Test : पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त.....

IND vs AUS 2nd Test : पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त..... - India Australia Perth Test
पर्थ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल के सामप्त होने तक भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर 112 रन बना लिए है। टीम को जीत के लिए 175 रन और बनने है। हनुमा विहारी 24 और ऋषभ पंत 9 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम के सामने चौथे दिन सोमवार को मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने यहां जीत के लिए 287 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा हैं।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को सुबह 93.2 ओवर में 243 रन पर समेट दिया। पहली पारी में 43 रन से पिछड़ने वाली भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 56 रन पर छह विकेट लेकर करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को 300 से नीचे रोक दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर भारत के सामने जीत के लिए 287 रन का लक्ष्य रखा।

पर्थ की तेज और उछाल भरी पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी छह विकेट 51 रन के अंतराल पर गंवाए, हालांकि मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने फाइनल विकेट के लिए 36 रन की उपयोगी साझेदारी से टीम को बेहतर स्कोर देने में मदद की। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा 72 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।

ऑस्ट्रेलिया ने पारी की शुरुआत चार विकेट पर 132 रन से आगे बढ़ाते हुए की थी और उसके कल के नाबाद बल्लेबाजों ख्वाजा और टिम पेन ने सुबह के सत्र में भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया। दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी से अपनी टीम की बढ़त को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई।

ख्वाजा ने कल के अपने स्कोर में इजाफा करते हुए अर्द्धशतक बनाया और 213 गेंदों में पांच चौके लगाकर 72 रन बनाए जबकि उनके साझेदारी पेन ने 116 गेंदों में चार चौकों की मदद से 37 रन की उपयोगी पारी खेली। हालांकि पिच पर काफी उछाल और तेजी एक बड़ी वजह रही जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी छह विकेट मात्र 51 रन के अंतराल पर गंवा दिए। 
 
पेन को शमी ने विराट कोहली के हाथों कैच कराकर दिन का पहला और ऑस्ट्रेलिया का पांचवा विकेट 192 के स्कोर पर निकाला। इसके बाद आरोन फिंच (25) को शमी ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर छठा विकेट निकाला। ख्वाजा भी इसके छह रन बाद ही शमी का ही शिकार बने और पंत ने उन्हें लपका। बाकी के विकेट भी लगातार गिरते रहे। 
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में अपनी 233 रन की बढ़त में थोड़ा इजाफा किया लेकिन चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों के सामने उसके बल्लेबाजों ने 1.93 रन प्रति ओवर से मात्र 58 रन ही और जोड़े। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ख्वाजा ने अपनी धीमी पारी में विकेट बचाते हुए रन बटोरे और अपने 14वें अर्द्धशतक तक पहुंचने के लिए उनहें 155 गेंदों की जरूरत पड़ी। शमी ने ख्वाजा को सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट किया। 
 
पैट कमिंस को मात्र एक रन ही बना सके जिन्हें जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड किया। नाथन लियोन ने 14 रन बनाए और शमी ने उन्हें हनुमा विहारी के हाथों कैच कर पारी में अपना छठा विकेट पूरा किया जो उनका टेस्ट मैच की पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। शमी का इससे पहले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पारी में 28 रन पर पांच विकेट था। शमी हालांकि पहली पारी में महंगे साबित हुए थे और 80 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके थे। 
 
अन्य तेज गेंदबाज बुमराह ने मिशेल स्टार्क (14) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की पारी समेट दी। स्टार्क ने हेजलवुड (नाबाद 17) के साथ हालांकि आखिरी विकेट के लिए 36 रन जोड़े। उन्होंने 25 गेंदों की पारी में दो चौके लगाए। 
 
बुमराह ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 25.2 ओवर में 39 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट लिए जबकि शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 24 ओवर में 56 रन पर छह विकेट निकाले। ईशांत शर्मा ने 45 रन पर एक विकेट लिया। उमेश यादव को 61 रन और हनुमा को 31 रन पर कोई विकेट नहीं मिला। (वार्ता)