लक्ष्मण का दावा 4-1, क्लार्क का दावा 3-2
नई दिल्ली। भारत और विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित एकदिवसीय सीरीज के लिए दावों का दौर शुरु हो गया है और पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का दावा है कि भारत यह सीरीज 4-1 से जीतेगा जबकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया 3-2 से यह सीरीज अपने नाम करेगा।
लक्ष्मण और क्लार्क ने मंगलवार को यहां सीरीज को लेकर एक परिचर्चा में यह दावे किये। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने पांच एकदिवसीय सीरीज के लिए अपने अपने देशों की संभावनाओं को लेकर पक्ष रखे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज 17 सितम्बर से चेन्नई में शुरु हो रही है और इसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा।
वेरी वेरी स्पेशल के नाम से मशहूर लक्ष्मण ने दावा किया कि कप्तान विराट कोहली की टीम 4-1 से इस सीरीज को अपने नाम करेगी। लक्ष्मण ने कहा, 'हम 4-1 से सीरीज जीतेंगे। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी लाइन-अप बेहद कमजोर है और उसमें अनुभव की काफी कमी है। ऑस्ट्रेलिया के पास अच्छे स्पिनर भी नहीं है।'
लक्ष्मण ने कहा, 'भारत की बल्लेबाजी लाइनअप बेहद मजबूत है और इससे पार पाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।' लक्ष्मण ने हालांकि साथ ही माना कि मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम को किसी भी हालत में कमजोर नहीं आंका जा सकता और उससे जीतने के लिए भारतीय टीम को भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना होगा।
दूसरी तरफ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान क्लार्क ने दावा किया कि उनके देश की टीम 3-2 से यह सीरीज जीतेगी। क्लार्क ने कहा," इस टीम के खिलाड़ियों में काफी क्षमता है। टीम के पास कई मैच विजेता खिलाड़ी है और यह टीम दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकती है।"
क्लार्क ने कहा, 'मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई ऐसे खिलाड़ी है जो लगातार आईपीएल में भारत में खेलते रहे हैं और यहां की परिस्थितियों से पूरी तरह वाकिफ है। भारत तो इनके लिए दूसरे घर की तरह हैं। ये खिलाड़ी यहां के हालात को जानते हैं और अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।'
पूर्व कप्तान ने कहा, ऑस्ट्रेलिया के सीनियर खिलाड़ियों खासतौर पर कप्तान स्मिथ और ओपनर डेविड वॉर्नर को टॉप ऑर्डर में शानदार प्रदर्शन करना होगा और बाकी खिलाड़ियों को भी अपने प्रदर्शन से प्रेरित करना होगा।'
सीरीज के सबसे बहुमूल्य खिलाड़ी के बारे में पूछे जाने पर लक्ष्मण ने कहा, 'शिखर धवन ने श्रीलंका दौरे में शानदार वापसी की और रोहित शर्मा ने भी शतक बनाया। लेकिन मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने किया, जो इस समय एक फिनिशर की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। उनमें महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह और सुरेश रैना की तरह मैच को फिनिश करने की क्षमता है। मेरे लिए वह सीरीज के सबसे बहुमूल्य खिलाड़ी हो सकते हैं।'
क्लार्क ने दूसरी तरफ कहा, 'स्मिथ और वॉर्नर टीम को प्रेरित करेंगे। लेकिन मेरे लिए तेज गेंदबाज पैट कमिंस की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। वह तीनों फार्मेट में शानदार खेल रहे हैं। यदि वह टॉप ऑर्डर में विकेट निकालते हैं तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए संभावनाएं बढ़ जाएंगी।' (वार्ता)