मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India Afghanistan Test,Team India
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 जून 2018 (21:55 IST)

अफगान टेस्ट से पूर्व टीम इंडिया दिखाई दी नई प्रैक्टिस जर्सी में

अफगान टेस्ट से पूर्व टीम इंडिया दिखाई दी नई प्रैक्टिस जर्सी में - India Afghanistan Test,Team India
बेंगलुरु। भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरूवार से बेंगलुरु में अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू होने जा रहे अपने एकमात्र टेस्ट से पूर्व अपनी अभ्यास जर्सी में बड़ा बदलाव किया है।

नीली जर्सी के कारण मैन इन ब्लू कहलाने वाली राष्ट्रीय टीम ने अपनी अभ्यास जर्सी बदली है और बेंगलुरु टेस्ट से पूर्व उसके खिलाड़ी नारंगी और स्लेटी रंग की नई जर्सी पहनकर अभ्यास करने उतरे।

भारतीय टीम अफगानिस्तान के साथ 14 जून से एकमात्र टेस्ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने उतरेगी, जो मेहमान टीम का पदार्पण मैच है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को राष्ट्रीय टीम के अभ्यास सत्र की तस्वीरें अपने ट्विटर पर पोस्ट की। भारत का अफगानिस्तान के मैच के बाद काफी व्यस्त कार्यक्रम है और उसे 30 वनडे, 12 टेस्ट और 21 ट्वंटी 20 खेलने हैं।

भारतीय टीम एकमात्र टेस्ट के बाद इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी। इसके बाद विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगी और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज खेलेगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अफगान स्पिनरों को टेस्ट में खुद को साबित करना है : नायर