सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India A cricket team
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019 (12:00 IST)

टीम इंडिया की हार के बाद इंग्लैंड लायंस से भी हारी भारत 'ए' की टीम

टीम इंडिया की हार के बाद इंग्लैंड लायंस से भी हारी भारत 'ए' की टीम - India A cricket team
तिरुवनंतपुरम। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हेमिल्टन में अपने निराशाजनक बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण हार का सामना करना पड़ा और भारत में भारत 'ए' टीम को इंग्लैंड लायंस के हाथों पांचवें गैर आधिकारिक एकदिवसीय मैच में निराशाजनक बल्लेबाजी के कारण एक विकेट से हार झेलनी पड़ी।


भारत 'ए' टीम 35 ओवर में 121 रन पर लुढ़क गई जबकि इंग्लैंड लायंस ने बेन डकेट की नाबाद 70 रन की बेशकीमती पारी से 30.3 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत ए ने पांच मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम की। भारतीय पारी में केवल तीन बल्लेबाज ही दहाई की संख्या में पहुंच पाए।

सिद्धेश लाड ने 40 गेंदों में सात चौकों की मदद से 36, अक्षर पटेल ने 52 गेंदों में 23 और दीपक चाहर ने 21 गेंदों में 21 रन बनाए। इंग्लैंड लायंस की तरफ से जैमी ओवर्टन ने 24 रन पर तीन विकेट और टॉम बैली ने 23 रन पर दो विकेट लिए। बेन डकेट ने 86 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 70 रन बनाकर इंग्लिश टीम को अकेले अपने दम पर जीत दिलाई।

इंग्लैंड लायंस ने अपने आठ विकेट 95 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन डकेट ने डटकर खेलते हुए भारत ए को क्लीन स्वीप करने का मौका नहीं दिया। भारत ए की तरफ से दीपक चाहर ने 25 रन पर तीन विकेट, राहुल चाहर ने 43 रन पर तीन विकेट और अक्षर पटेल ने 22 रन पर दो विकेट लिए।
ये भी पढ़ें
साइना नेहवाल वर्ल्ड रैंकिंग में नौवें नंबर पर कायम, सिंधू एक स्थान गिरीं