गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC's big decision before World Cup
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 मई 2019 (13:25 IST)

वर्ल्ड कप से पहले ICC ने लिया बड़ा फैसला, इस तरह क्रिकेट से दूर करेंगे भ्रष्टाचार

वर्ल्ड कप से पहले ICC ने लिया बड़ा फैसला, इस तरह क्रिकेट से दूर करेंगे भ्रष्टाचार - ICC's big decision before World Cup
लंदन। वर्ल्ड कप से पहले ICC ने क्रिकेट से भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए एक बड़ा फैसला किया है। इसके तहत पहली बार आईसीसी विश्व कप में सभी 10 टीमों के पास भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी रहेगा ताकि टूर्नामेंट को पाक साफ रखा जा सके। 45 दिनों तक चलने वाला क्रिकेट वर्ल्ड कप 30 मई से शुरू होने जा रहा है।
 
डेली टेलिग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी हर टीम के साथ एक भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी रखेगी जो अभ्यास मैचों से लेकर टूर्नामेंट के अंत तक साथ रहेगा। रिपोर्ट में कहा गया कि इससे पहले आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई के अधिकारी हर वेन्यू पर तैनात रहते थे। इसके कारण टीमों को टूर्नामेंट के दौरान कई अधिकारियों से संपर्क करना पड़ता था। 
 
इसमें कहा गया है कि अब एक ही अधिकारी हर टीम के साथ अभ्यास मैच से टूर्नामेंट के अंत तक रहेगा और उसी होटल में ठहरेगा जहां टीमें ठहरेंगी। उनके साथ अभ्यास और मैचों के लिए भी जाएगा। यह विश्व कप को फिक्सिंग और भ्रष्टाचार से मुक्त रखने की आईसीसी की कवायद का हिस्सा है। 
ये भी पढ़ें
IPL के पुरस्कार वितरण समारोह में क्यों बन गई थी विवाद की स्थिति?