शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. IPL award distribution ceremony
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 मई 2019 (17:31 IST)

IPL के पुरस्कार वितरण समारोह में क्यों बन गई थी विवाद की स्थिति?

IPL
नई दिल्ली। आईपीएल पुरस्कार वितरण समारोह के विवादों में पड़ने की आशंका बन गई थी, क्योंकि प्रशासकों की समिति (सीओए) की सदस्या डायना एडुल्जी ने परंपरा के विपरीत विजेता को ट्रॉफी देने की इच्छा जाहिर की थी। आखिर में परंपरा का निर्वाह करते हुए कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने ही मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को ट्रॉफी सौंपी।
 
सीओए प्रमुख विनोद राय मुंबई और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आईपीएल फाइनल के दौरान उपस्थित नहीं थे लेकिन 2 अन्य सदस्य एडुल्जी और लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) रवि थोड़ेगे हैदराबाद में खेले गए फाइनल में मौजूद थे। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि एडुल्जी ने जयपुर में महिला टी-20 चैलेंज की विजेता को ट्रॉफी सौंपी थी और वे यहां भी ट्रॉफी देना चाहती थीं।
 
हालांकि पता चला है कि खन्ना ने कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी का आईपीएल सीओओ हेमांग अमीन को भेजा गया पत्र दिखाया जिसमें साफ लिखा था कि अध्यक्ष द्वारा ट्रॉफी सौंपने की परंपरा का निर्वाह किया जाना चाहिए। इस बारे में जब राय से उनकी राय मांगी गई तो उन्होंने कहा कि क्या परंपरा में बदलाव की कोई जरूरत थी?
 
इस बीच बीसीसीआई सूत्रों ने कहा कि वे लेफ्टिनेंट कर्नल थोड़ेगे थे जिन्होंने भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान को स्पष्ट तौर पर कहा कि कार्यवाहक अध्यक्ष खन्ना को ट्रॉफी सौंपने की अनुमति मिलनी चाहिए और यह मसला यहीं पर खत्म होना चाहिए। वे निश्चित तौर पर खुश नहीं थीं लेकिन उन्हें इस मामले में वही करना पड़ा जिस पक्ष में बहुमत था।
 
इस संबंध में खन्ना से संपर्क किया गया तो उन्होंने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया जबकि एडुल्जी से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्रिकइंफो की IPL इलेवन में महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या और रसेल शामिल