गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC, Canada, Canada, T20 League
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018 (22:23 IST)

आईसीसी ने कनाडा की टी20 लीग को दी स्वीकृति

आईसीसी ने कनाडा की टी20 लीग को दी स्वीकृति - ICC, Canada, Canada, T20 League
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने क्रिकेट कनाडा की महत्वाकांक्षी वैश्विक टी20 कनाडा लीग को हरी झंडी दिखा दी है जिसका आयोजन इस साल जुलाई में होने की उम्मीद है। इसके मैच टोरंटो के तीन स्थलों पर होंगे। इस टी20 लीग का आयोजन टोरंटो क्रिकेट स्केटिंग एवं कर्लिंग क्लब (जहां भारत और पाकिस्तान के बीच तीन बार सहारा कप खेला गया), सनीब्रूक पार्क और मेपल लीफ क्रिकेट क्लब में किया जाएगा।

प्रत्येक टीम में कनाडा के चार स्थानीय खिलाड़ी होंगे जबकि पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के फ्रीलांसर टी20 क्रिकेटरों के इस लीग में हिस्सा लेने की उम्मीद है। इसके लिए पूर्व क्रिकेटरों की क्रिकेट सलाहकार समिति भी बनाई जाएगी।

ब्रैंडन मैकुलम, कीरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो जैसे खिलाड़ियों के इस लीग में खेलने की उम्मीद है। इस बीच भारतीय दौरे के अंतिम चरण में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदू ने आज यहां एक स्कूल में प्रचार क्रिकेट कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

स्कूल की यात्रा के इतर प्रधानमंत्री त्रुदू ने बल्ले पर हस्ताक्षर करके वैश्विक टी20 कनाडा लीग को शुभकामनाएं दी। क्रिकेट कनाडा ने मरकरी टेलेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ 25 साल का करार किया है। इस करार में इस टी20 लीग के अलावा देश में खेल के लिए जमीनी स्तर पर निवेश भी शामिल है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शर्मिला की शानदार शुरुआत, ऑस्ट्रेलिया संयुक्त चौथे स्थान पर