पांड्या बंधुओं ने पिता को दिया 'सरप्राइज' गिफ्ट
नई दिल्ली। जबरदस्त फार्म में चल रहे भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनके क्रिकेटर भाई क्रुणाल पांड्या ने अपने पिता हिमांशु पांड्या को एक कार भेंट कर चौंका दिया।
हार्दिक इस समय श्रीलंका दौरे पर टीम के साथ हैं और उन्होंने मेजबान टीम के खिलाफ अंतिम टेस्ट में तूफानी शतक जड़ा था। क्रुणाल अपने पिता को कार के शोरूम में ले गए थे जबकि हार्दिक उनसे वीडियो कॉल के जरिए जुड़े हुए थे।
हार्दिक ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें क्रुणाल और हार्दिक अपने पिता के लिए एक कार पसंद कर रहे हैं। हार्दिक ने वीडियो के साथ लिखा, 'पिता के चेहरे पर मुस्कान देखना सुखद अनुभूति है जिन्होंने जीवन भर हमारी खुशियों के लिए जीतोड़ कोशिशें कीं। उन्हें यह भेंट देते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है।'
हिमांशु पांड्या ने शो रूम से एक लाल रंग की कार को पसंद किया और शोरूम के मैनेजर ने उन्हें कार की चाभी भेंट की। हार्दिक ने ट्वीट कर भावुक अंदाज में कहा, 'मैं आपसे बेहद प्यार करता हूं।'
हार्दिक ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन खेल दिखाते हुए टीम को 3-0 से सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। (वार्ता)