बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England releases 5 players from bio safe environment
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 जुलाई 2020 (14:27 IST)

इंग्लैंड ने 5 खिलाड़ियों को जैव सुरक्षित वातावरण से रिलीज किया

England
मैनचेस्टर। इंग्लैंड ने अपने 5 खिलाड़ियों को जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से रिलीज कर दिया है क्योंकि वे वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट के लिए टीम में नहीं चुने गए। 5 खिलाड़ियों में से बल्लेबाज जो डेनली आयरलैंड के खिलाफ आगामी श्रृंखला से पहले ट्रेनिंग करने वाले सफेद गेंद के ग्रुप के साथ जुड़ जाएंगे। 
 
इंग्लैंड एंव वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा कि चार अन्य - डैन लारेंस, क्रेग ओवरटन, ओली रोबिनसन और ओली स्टोन - अपने काउंटी लौट गए हैं। 34 साल के डेनली ने श्रृंखला का पहला टेस्ट खेला था लेकिन जो रूट के पितृत्व अवकाश से लौटने के बाद टीम से बाहर हो गए। 
 
ईसीबी ने कहा, ‘डेनली रॉयल लंदन वनडे सीरीज से पहले सोमवार से एजिस बाउल में इंग्लैंड शिविर से जुड़ेंगे जबकि चार अन्य खिलाड़ी इंग्लिश घरेलू सत्र के शुरू होने की तैयारियों के लिए अपनी काउंटी के लिए उपलब्ध होंगे जो एक अगस्त से बॉब विलिस ट्रॉफी के साथ शुरू होगा।’ इंग्लैंड को 30 जुलाई से आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेलनी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चीन में ब्राजीली फुटबॉलर को देना पड़ सकता है वायरस जुर्माना