शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. The next Test series will be played for the Richards-Botham Trophy
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 जुलाई 2020 (01:15 IST)

विजडन ट्रॉफी को कहा अलविदा, अब होगी रिचर्ड्स-बॉथम ट्रॉफी

विजडन ट्रॉफी को कहा अलविदा, अब होगी रिचर्ड्स-बॉथम ट्रॉफी - The next Test series will be played for the Richards-Botham Trophy
लंदन। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और क्रिकेट वेस्टइंडीज दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज के लिए दी जाने वाली विजडन ट्रॉफी को अलविदा कहने पर सहमत हो गए हैं और अब इसकी जगह इंग्लैंड तथा वेस्टइंडीज के बीच अगली टेस्ट सीरीज रिचर्ड्स-बॉथम ट्रॉफी के लिए खेली जाएगी।

विजडन ट्रॉफी की शुरुआत 1963 में क्रिकेट के बाइबल समझे जाने वाले विजडन के 100वें संस्करण का जश्न मनाने के लिए हुई थी। विजडन ट्रॉफी को अब लॉर्ड्स में एमसीसी म्यूजियम में रखा जाएगा। इसकी जगह अब यह सीरीज वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स और इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर इयान बॉथम के नाम पर आयोजित की जाएगी।

रिचर्ड्स ने कहा, यह मेरे और मेरे दोस्त इयान बॉथम के लिए सम्मान की बात है। मेरे लिए काफी खुशी की बात है कि जिस खेल को मैं बचपन से देखता आ रहा हूं उसका नाम मेरे ऊपर रखा जा रहा है।उन्होंने कहा, जब मुझे इंग्लैंड जाकर समरसेट का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला तो बॉथम वो पहले इंसान थे जिससे मैं मिला जो बाद में मेरे अच्छे दोस्त बन गए।

उन्होंने कहा, हम जीवनभर के लिए दोस्त बन गए थे।रिचर्ड्स का इंग्लैंड के खिलाफ 62.36 का औसत है और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आठ शतक जड़े हैं जबकि बॉथम ने विंडीज के खिलाफ 20 टेस्ट मैच में 35.18 के औसत से 61 विकेट लिए हैं।

बॉथम ने कहा, रिचर्ड्स सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे जिनके खिलाफ मैं खेला। वे मेरे अच्छे दोस्त हैं। हम हमेशा प्रतिस्पर्धी रहे, लेकिन केवल मैदान पर। वे ऐसे बल्लेबाज थे, जिनका विकेट मैं हमेशा लेना चाहता था।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के लिए 26 सदस्यीय मजबूत टीम भेजी जाए : चयनकर्ता