गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Delhi Capitals wins toss & elects to bowl first against Gujarat Titans
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 17 अप्रैल 2024 (19:32 IST)

IPL 2024: दिल्ली ने टॉस जीतकर गुजरात के खिलाफ किया पहले गेंदबाजी करने का फैसला (Video)

GT vs DC
IPL 2024 DC vs GT दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 32वें मुकाबले में टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद पंत ने कहा, “हम स्कोर का पीछा करना पसंद करेंगे। ओस का ख्याल भी दिमाग में है क्योंकि दूसरी पारी में इसका प्रभाव पड़ सकता है। डेथ ओवर्स में गेंदबाजी ऐसी चीज है जिसमें सुधार की जरूरत है। टीम में केवल एक बदलाव है। वॉर्नर चोट के कारण बाहर हैं उनकी जगह सुमित कुमार को टीम में शामिल किया गया है।”

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, “हम भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते क्योंकि विकेट अच्छा दिख रहा है। पिछली रात ओस नहीं गिरी थी तो उम्मीद है कि आज भी ऐसा ही हो। बेहतरीन स्टेडियम है और यहां हमें अच्छा सपोर्ट मिलता है। हमारी टीम में तीन बदलाव हैं। उन्होंने कहा कि रिद्धिमन साहा और डेविड मिलर की वापसी हुई है और संदीप वॉरियर पर्दापण कर रहे है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-

गुजरात टाइटंस: रिद्धिमन साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, नूर अहमद, संदीप वॉरियर, स्पेंसर जॉनसन और मोहित शर्मा।

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेसर-मक्गर्क, ऋषभ पंत (कप्तान), शे होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद और सुमित कुमार।
ये भी पढ़ें
IPL Points Table में निचे चल रही MI और PBKS की होगी भिड़ंत, दोनों 2 पॉइंट्स के लिए बेताब