गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. De Villiers contracts with Middlesex
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 फ़रवरी 2019 (20:56 IST)

एबी डिविलियर्स ने टी 20 के लिए मिडिलसेक्स से किया अनुबंध

AB de Villiers
लंदन। एबी डिविलियर्स ने ट्वेंटी-20 ब्लास्ट में खेलने के लिए इंग्लिश काउंटी टीम मिडिलसेक्स के साथ अनुबंध किया है। क्लब ने सोमवार को यह घोषणा की।
 
मिडिलसेक्स के मुख्य कोच स्टुअर्ट लॉ ने इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज के रूप में दूसरा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी टीम से जोड़ा है। इससे पहले क्लब ने अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान के टी-20 के लिए टीम से जुड़ने की घोषणा की थी।

35 वर्षीय डिविलियर्स पहले 7 दौर के लिए उपलब्ध रहेंगे और अगर जरूरी हुआ तो टूर्नामेंट के बाद के चरण में भी खेलेंगे। डिविलियर्स आईपीएल के 2008 में शुरू होने के बाद इसके प्रत्येक टूर्नामेंट में खेले हैं।
 
उन्होंने कहा कि मैं शुरू से ही काउंटी क्रिकेट में खेलना चाहता था और अब मिडिलसेक्स से जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं। लॉर्ड्स में खेलना हमेशा सम्मान की बात होती है। 
ये भी पढ़ें
पृथ्वी शॉ की शानदार बल्लेबाजी, मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 में मुंबई की लगातार चौथी जीत