गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mushtaq Ali Trophy
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019 (00:00 IST)

पृथ्वी शॉ की शानदार बल्लेबाजी, मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 में मुंबई की लगातार चौथी जीत

Mushtaq Ali Trophy। मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 में मुंबई की लगातार चौथी जीत - Mushtaq Ali Trophy
इंदौर। युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की शानदार बल्लेबाजी से मुंबई ने सोमवार को यहां गोवा को 6 विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप 'सी' में लगातार चौथी जीत दर्ज की। इससे पहले मुंबई ने सिक्किम, पंजाब और मध्यप्रदेश को हराया था।
 
मुंबई ने शॉ के 47 गेंदों पर बनाए गए 71 रनों की मदद से 10 गेंदें शेष रहते हुए 141 रनों का लक्ष्य 4 विकेट गंवाकर हासिल किया। अजिंक्य रहाणे ने 31 रनों का योगदान दिया। इससे पहले गोवा ने 4 विकेट पर 140 रन बनाए थे। उसकी तरफ से अमोघ देसाई ने 38 रन बनाए।
 
ग्रुप 'सी' में रेलवे ने मध्यप्रदेश को 5 विकेट से हराया। मध्यप्रदेश ने नमन ओझा के 74 रनों की मदद से 6 विकेट पर 159 रन बनाए। रेलवे ने पीएस सिंह (61) के अर्द्धशतक की मदद से 5 विकेट पर 161 रन बनाकर जीत दर्ज की।

सौराष्ट्र ने चेतेश्वर पुजारा के नाबाद 39 रनों की मदद से सिक्किम को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी जबकि विदर्भ ने राजस्थान को 44 रन से हराया।