एशेज में फूटा कोरोना बम, मैच रेफरी हुए संक्रमित, इंग्लैंड कोच के बिना खेलेगी चौथा टेस्ट
मेलबोर्न:ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मैच रेफरी डेविड बून कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बून की जगह स्टीव बर्नार्ड सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पांच जनवरी से शुरू हो रहे चौथे एशेज टेस्ट मैच के लिए मैच रेफरी का पद संभालेंगे। बून हालांकि मेलबोर्न में ही रहेंगे और 10 दिनों की क्वारंटीन अवधि पूरी करेंगे। बून की 14 जनवरी से होबार्ट में शुरू हो रहे पांचवें एशेज टेस्ट के लिए मैदान पर वापसी की संभावना है।
चौथे एशेज टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे क्रिस सिल्वरवुडइंग्लैंड की पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड कोरोना पॉजिटिव शख्स के करीबी संपर्क में आने के कारण सिडनी में पांच जनवरी से शुरू हो रहे चौथे एशेज टेस्ट मैच में शामिल नहीं होंगे।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को एक बयान में कहा, “सिल्वरवुड इंग्लैंड की टीम के एक पारिवारिक सदस्य, जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, के करीबी संपर्क में आए थे, इसलिए उन्हें अब अपने परिवार के साथ मेलबोर्न में 10 दिनों तक क्वारंटीन में रहना होगा। वह पांच जनवरी को सिडनी में होने वाले चौथे एशेज टेस्ट से बाहर रहेंगे। सिडनी में सिल्वरवुड की जगह सहायक कोच ग्राहम थोर्प लेंगे।”
(वार्ता)