बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Butler auctioned World Cup final shirt
Written By भाषा
Last Updated : बुधवार, 8 अप्रैल 2020 (10:03 IST)

बटलर ने की विश्व कप फाइनल की शर्ट की नीलामी, अस्पताल के लिए जुटाए 65000 पौंड

बटलर ने की विश्व कप फाइनल की शर्ट की नीलामी, अस्पताल के लिए जुटाए 65000 पौंड - Butler auctioned World Cup final shirt
लंदन। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने पिछले साल विश्व कप फाइनल में पहली गई शर्ट की नीलामी से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए 65,000 पौंड (लगभग 60 लाख रुपए) से अधिक की धनराशि जुटाई।
बटलर ने यह शर्ट पिछले साल लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल के दौरान पहनी थी। उन्होंने यह धनराशि लंदन के रॉयल ब्राम्पटन एवं हर्टफील्ड अस्पताल के लिए जुटाई।

इस मैच की आखिरी गेंद पर रन आउट करने और मैच में पहले अर्द्धशतक जड़ने वाले बटलर ने 1 सप्ताह पहले ईबे पर यह शर्ट नीलामी के लिए रखी थी। इसकी नीलामी जब मंगलवार को बंद की गई तो तब तक इसके लिए 82 बोलियां लगी थीं जिसमें विजेता को 65,100 पौंड का भुगतान करना होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona Virus Live Updates : कोरोना से भारत में 149 की मौत, 5194 संक्रमित