• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ben Stokes quits alcohol to help him recover from leg muscle injury
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 19 मई 2025 (15:30 IST)

बेन स्टोक्स ने जनवरी से शराब को नहीं लगाया हाथ, इस बीमारी से उबरने के लिए छोड़ी बुरी आदत

Ben Stokes
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एशेज सीरीज के लिए तैयार होने के प्रयास में अपने पैर की मांसपेशियों की चोट के रिहैबिलिटेशन के दौरान शराब पीना छोड़ दिया है। इस दिग्गज क्रिकेटर ने कहा कि उन्होंने इस साल की शुरुआत में शराब पीना छोड़ दिया था क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि इससे उनकी चोट से जल्द उबरने में मदद मिलेगी।
 
तैंतीस वर्षीय स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान चोट लगने के बाद दिसंबर में अपने बाएं पैर की मांसपेशियों की सर्जरी करवाई थी जिसके कारण वह लंबे समय तक खेल से बाहर हो गए थे।

Ben Stokes

 
स्टोक्स ने ‘अनटैप्ड पॉडकास्ट’ पर कहा, ‘‘अपनी पहली बड़ी चोट के बाद मुझे उसका सदमा याद है और तब मैं सोच रहा था कि यह कैसे हुआ?’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘(मैंने सोचा) ‘हमने चार या पांच रात पहले थोड़ी शराब पी थी, क्या इसका कोई असर हो सकता है?’ इससे कोई मदद नहीं मिलती।’’
 
स्टोक्स ने कहा, ‘‘फिर मैंने सोचा कि मैं जो करता हूं मुझे उसे बदलना होगा।’’
 
स्टोक्स को पिछले साल हंड्रेड टूर्नामेंट (The Hundred) में पैर की मांसपेशियों में चोट लगी थी और न्यूजीलैंड के टेस्ट दौरे के दौरान वह फिर से चोटिल हो गए।
 
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मैं कभी पूरी तरह से इससे दूर हो पाऊंगा लेकिन मैंने दो जनवरी से शराब नहीं पी है। मैंने खुद से कहा, ‘जब तक मैं अपनी चोट का इलाज पूरा नहीं कर लेता और मैदान पर वापस नहीं आ जाता, तब तक नहीं’।’’  (भाषा)

ये भी पढ़ें
IPL मेगा नीलामी से पहले ही हार गई थी कोलकाता, प्लेऑफ से बाहर होने के रहे यह कारण